carandbike logo

ऑडी ने भारत में A4 फेसलिफ्ट को बनाना शुरू किया, 2021 की शुरुआत में लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Audi Begins Production Of A4 Facelift In India; Launch In Early 2021
ऑडी A4 फेसलिफ्ट को कंपनी के औरंगाबाद कारख़ाने में बनाया जा रहा है. कार कुछ समय पहले वैश्विक स्तर पर बिक्री पर गई थी.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 14, 2020

हाइलाइट्स

    ऑडी इंडिया ने अपने औरंगाबाद प्लांट में नई A4 फेसलिफ्ट का उत्पादन शुरू कर दिया है. नई ऑडी A4 फेसलिफ्ट को कुछ समय पहले वैश्विक स्तर पर बिक्री पर डाला गया था और अब यह कार भारतीय बाज़ार में मर्सिडीज-बेंज़ सी-क्लास, जगुआर एक्सई, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ और जल्द आने वाली वोल्वो एस 60 का सामना करेगी. भारत में ऑडी की नई पारी अपनी ज़्यादा महंगी पर्फोरमेंस कारों और एसयूवी के रेंज के लॉन्च के साथ शुरू हुई थी और अब कंपनी A4 जैसी कुछ जानी पहचानी कारों को वापस ला रही है.

    lpa9uoq8

    पुरानी कार के मुकाबले नई कार का चहरा बिल्कुल बदल गया है.

    ऑडी A4 फेसलिफ्ट का खुलासा पिछले साल मई में हुआ था और और कार में नई हेक्सागोनल सिंगल-फ्रेम ग्रिल और नई हेडलैम्प्स के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स एक नए सिग्नेचर पैटर्न के साथ दिखी थीं. ग्राहक कार पर मैट्रिक्स एलईडी तकनीक का विकल्प भी चुन सकते हैं. बम्पर को भी फॉगलैम्प की नई जगह के हिसाब से बदला गया है. पीछे की तरफ, सेडान में एलईडी टेललाइट्स को फिर से डिज़ाइन किया गया है. कैबिन में नया 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और बिल्कुल नया डिजिटल ऑडी वर्चुअल कॉकपिट भी शामिल है.

    यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ऑडी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हुई S5 स्पोर्टबैक

    h1hg3upc

    कैबिन में नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वर्चुअल कॉकपिट हैं

    नई A4 फेसलिफ्ट को केवल एक 2.0-लीटर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन मिलेगा. इस टर्बोचार्ज्ड मोटर को यूरोपीय मॉडल की तरह एक 12-वोल्ट माइल्ड हायब्रिड तकनीक भी मिल सकती है जो बेहतर माइलेज देगी. इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है. कार भारत में 2021 की शुरुआत में बिक्री पर जाएगी और हम इसकी कीमतें रु 40 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास से शुरू होने की उम्मीद कर सकते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल