carandbike logo

ऑडी इंडिया ने पेश किए अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-ट्रॉन के लिए सर्विस प्लान

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Audi E Tron And E Tron Sportback To Be Offered With Different Ownership Service Plans
इलेक्ट्रिक कार रेन्ज सामान्य तौर पर 2 साल की वॉरंटी के साथ आएगी, वहीं हाई-वोल्टेज बैटरी पर वॉरंटी 8 साल या 1 लाख 60 किमी तक मिल रही है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 13, 2021

हाइलाइट्स

    ऑडी इंडिया 22 जुलाई को नई ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक लॉन्च करने वाली है. लॉन्च से पहले कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के लिए सर्विस प्लान की घोषणा कर दी है. ऑडी इंडिया ने ई-ट्रॉन पर 2 साल या 5 साल के लिए सर्विस प्लान पेश किए हैं. इलेक्ट्रिक कार रेन्ज सामान्य तौर पर 2 साल की वॉरंटी के साथ आएगी, वहीं हाई-वोल्टेज बैटरी पर वॉरंटी 8 साल या 1 लाख 60 किमी तक मिल रही है. ग्राहकों को कार पर 2 या 3 साल की बढ़ी हुई वॉरंटी खरीदने का भी विकल्प दिया गया है चार और पांच साल के लिए कंपनी ने व्यापक सर्विस प्लान पेश किए हैं जो सर्विस की लागत, समय-समय पर ब्रेक, सस्पेंशन और ऐक्सटेंडेड वॉरंटी को कवर करेगा.

    sa5u6mik5 साल तक मुफ्त रोडसाइड असिस्टेंस दिया जाएगा

    इसके अलावा ऑडी बायबैक का विकल्प भी दे रही है जिसमें खरीद के तीन साल के भीतर सुनिश्चित कीमत और 5 साल तक मुफ्त रोडसाइड असिस्टेंस दिया जाएगा. ऑडी ई-ट्रॉन रेन्ज की कीमत 1 करोड़़ रुपए से शुरू होती है. ऑडी की ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक एक जैसी अंडरपिनिंग में आती हैं, लेकिन स्पोर्टबैक मॉडल की कूपे जैसी झुकती हुई छत और बदला हुआ पिछले हिस्सा इसे सामान्य ई-ट्रॉन से अलग बनाता है. दोनों एसयूवी में पावरट्रेन भी एक जैसी है. अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में ई-ट्रॉन तीन वेरिएंट्स - 50, 55 और एस में पेश की गई है जिनके साथ सामान्य रूप से क्वात्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है.

    a63meih4ऑडी ई-ट्रॉन रेन्ज की कीमत 1 करोड़़ रुपए से शुरू होती है

    यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑडी इंडिया तीनों वेरिएंट्स को भारत में पेश करेगी, या फिर इस लग्ज़री इलेक्ट्रिक एसयूवी का सिर्फ फुली-लोडेड मॉडल पेश किया जाएगा. 55 क्वात्रो वेरिएंट में ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आती हैं जो 265 किलोवाट या 355 बीएचपी ताकत और 561 एनएम पीक टॉर्क पैदा करती हैं. बूस्ट मोड में यह ताकत बढ़कर 300 किलोवाट हो जाती है जो 408 बीएचपी और 664 एनएम पीक टॉर्क के बराबर है. सिर्फ 6.6 सेकंड में इलेक्ट्रिक एसयूवी 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है.

    ये भी पढ़ें : मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया अगले 4 साल में लॉन्च करेगी 22 नए मॉडल, इलेक्ट्रिक कारें शामिल

    ऑडी ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक में 95 किलोवाट बैटरी पैक लगाया गया है जो एक बार चार्ज करने पर कार को 452 किमी की रेन्ज देता है जिसे सामान्य चार्जर से साढ़े आठ घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है. लॉन्च के बाद नई ई-ट्रॉन रेन्ज का मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज़ ईक्यूसी और आगामी जगुआर आई-पेस के साथ होगा. फिलहाल कार की कीमत का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी एक्सशोरूम कीमत रु 1 करोड़ से रु 1.5 करोड़ के बीच होगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ऑडी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल