carandbike logo

कोविड-19: ऑडी इंडिया ने वारंटी और सर्विस प्लान की अवधि बढ़ाने का ऐलान किया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Audi India Announces Extension Of Warranty And Service Plans
गौरतलब है कि भारत में बाकी कंपनियां भी कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते इसी तरह के कदम उठा रही हैं क्योंकि लगभग पूरे देश में लॉकडाउन जारी है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 20, 2021

हाइलाइट्स

    ऑडी इंडिया ने अपनी सभी कारों पर सामान्य वारंटी, बढ़ी हुई वारंटी और सर्विस की अवधि को बढ़ाने की घोषणा कर दी है. सभी ऑडी ग्राहक जिनकी सामान्य वारंटी, ऐक्सटेंडेड वारंटी और सर्विस प्लान लॉकडाउन के जारी रहते खत्म हो रहे हैं, यानी अप्रैल, मई और जून 2021 में, कंपनी ने इन सभी सुविधाओं की अवधि को 30 जून 2021 तक आगे बढ़ा दिया है. कार निर्माता का कहना है कि ग्राहकों पर केंद्रित रहने की ऑडी इंडिया के लक्ष्य को लेकर यह फैसला लिया गया है. कंपनी ने अबतक इसके बाद अगले विस्तार का ऐलान नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि इसे 30 जून 2021 तक बढ़ा दिया जाएगा. बहरहाल स्थिति तब सामान्य होगी जब महामारी के बढ़ते प्रपोक और संक्रमण के मामलों में कमी आएगी.

    99ttnpgअनुमान है कि इसे 30 जून 2021 से आगे तक भी बढ़ाया जाएगा

    इस बारे में ऑडी इंडिया के मुखिया, बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि, “सुरक्षा ऑडी इंडिया की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. इस परिस्थिति में हमारे सभी ग्राहक अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें, इसी लिए कंपनी ने सामान्य वारंटी, ऐक्सटेंडेड वारंटी और सर्विस प्लान को 30 मई 2021 तक आगे बढ़ाया है. ऑडी ग्राहक को इस बात के लिए बेफिक्र हो जाना चाहिए कि कंपनी उनकी कार का पूरा ध्यान रखने वाली है.”

    ये भी पढ़ें : ह्यून्दे ने अपनी कारों पर वारंटी और फ्री सर्विस दो महीने के लिए बढ़ाई

    गौरतलब है कि भारत में बाकी कंपनियां भी कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते इसी तरह के कदम उठा रही हैं क्योंकि लगभग पूरे देशभर में लॉकडाउन जारी है और लोगों को अपने घर में सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है. ऑडी इंडिया से पहले मारुति सुज़ुकी, टाटा मोटर्स, एमजी मोटर, रेनॉ और टोयोटा ने अपने ग्राहकों की सहूलियत के लिए वारंटी और सर्विस की अवधि बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ऑडी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल