ऑडी इंडिया ने 10 साल का रोडसाइड असिस्टेंस प्रोग्राम पेश किया
हाइलाइट्स
ऑडी इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए 10 साल का रोडसाइड असिस्टेंस प्रोग्राम पेश किया है. यह पहल ऑडी मालिकों की सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई है और इसे 1 अक्टूबर, 2023 से शुरू होने वाली सभी नई कार डिलीवरी पर लागू किया जाएगा. इसके तहत ऑडी मालिकों को पूरे भारत में साल के 365 दिन चौबीसों घंटे सहायता उपलब्ध होगी.
नया कार्यक्रम वाहन की सुरक्षा और परिवहन का भी ख्याल रखेगा.
इस कार्यक्रम में मिलने वाली सेवाओं में ऑन-साइट मरम्मत, पेट्रोल की डिलेवरी और आवश्यकता पड़ने पर यात्रा और रहने की व्यवसथा के साथ-साथ अतिरिक्त चाबियां मिलना भी शामिल है. इसके अलावा, ऑडी का नया कार्यक्रम वाहन की सुरक्षा और परिवहन का भी ख्याल रखेगा. साथ ही ऑडी ने इसमें विशेष रूप से डिज़ाइन की गई टोइंग प्लेटफ़ॉर्म की सुविधा को भी शामिल किया है.
यह भी पढ़ें: ऑडी Q5 लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 69.72 लाख
हाल ही में कंपनी ने बताया है कि उसने इस साल का पहले नौ महीनों में बिक्री में 88 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और इस दौरान उसने कुल 5,530 कारें बेचीं हैं. खासतौर से, एसयूवी सेगमेंट में 187 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. वहीं ई-ट्रॉन रेंज की बिक्री में भी इसी अवधि के दौरान 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है.