carandbike logo

ऑडी इंडिया जनवरी 2022 से अपनी कारों की कीमतों में 3% की वृद्धि करेगी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Audi India To Increase Vehicle Prices By 3% From January 2022
ऑडी इंडिया का साल शानदार रहा है क्योंकि 2021 में कंपनी ने 9 नई कारों को लॉन्च किया जिसमें 5 इलेक्ट्रिक कारें शामिल थी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 3, 2021

हाइलाइट्स

    ऑडी इंडिया ने घोषणा की है कि वह बढ़ती लागत के कारण अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 3 प्रतिशत की वृद्धि करेगी. कीमतों में वृद्धि 1 जनवरी, 2022 से लागू होगी. ऑडी अकेली कार निर्माता नहीं है जिसने अगले साल जनवरी से कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है. मर्सिडीज-बेंज और मारुति सुजुकी ने भी घोषणा की है कि वे अपनी कारों की कीमत में वृद्धि करेंगे औऱ बढ़ती इनपुट लागत इस बढ़ोतरी का कारण हैं.

    gu6ht7uoऑडी इंडिया ने 2021 में देश में 5 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की हैं.

    ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "बढ़ती इनपुट और परिचालन लागत को बराबर करने के लिए, एक मूल्य सुधार आवश्यक है. हमारे चुनिंदा वाहनों की नई मूल्य वृद्धि ब्रांड की प्रीमियम मूल्य स्थिति सुनिश्चित करेगी जिससे हमारे ब्रांड और डीलर भागीदारों दोनों के लिए विकास सुनिश्चित होगा.”

    यह भी पढ़ें: एंड्रॉइड ऑटो के नए अपडेट के साथ मिलेगा डुअल सिम और गेमिंग समर्थन

    ऑडी इंडिया का साल शानदार रहा है क्योंकि 2021 में कंपनी ने 9 नई कारों को लॉन्च किया है जिसमें 5 इलेक्ट्रिक कारें शामिल थीं. 2022 में हम यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि कंपनी नए साल में कौन-कौन सी नई कारें लेकर आती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल