carandbike logo

ऑडी Q8 ई-ट्रॉन का रिव्यू: बदली इलेक्ट्रिक कार की पहचान

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Audi Q8 e-tron Review
ऑडी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार ई-ट्रॉन को एक नई पहचान दी है और इसे Q8 ई-ट्रॉन नाम से पेश किया है. क्या है कार में खास? हमने की इसकी सवारी.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 22, 2023

हाइलाइट्स

    आप एक लक्जरी कार खरीदने के लिए बाजार में हैं तो चुनने के लिए बहुत सारे विकल्प हैं. आप एक एसयूवी, एक सेडान, एक क्रॉसओवर या एक हैचबैक में से कुछ भी चुन सकते हैं. साथ ही कई ड्राइवट्रेन भी उपलब्ध हैं जिसमें पेट्रोल, हाइब्रिड, डीजल और इलेक्ट्रिक सब शामिल हैं. लेकिन क्या आज के ज़माने में एक लक्जरी इलेक्ट्रिक कार खरीदना अक्लमंदी का फैसला है? हम यही जानने के लिए नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन की सवारी कर रहे हैं.

    Audi Q8 etron 15

    कुछ साल पहले आई ई-ट्रॉन को अब Q8 ई-ट्रॉन नाम से पेश किया गया है.

     

    Q8 ई-ट्रॉन कोई नई कार नहीं है. ऑडी आने वाले समय में कई सारी ईवी लॉन्च करने की योजना बना रही है और तकरीबन सभी के लिए वह ई-ट्रॉन नाम का इस्तेमाल करना चाहती है. इसलिए कंपनी ने कुछ साल पहले आई ई-ट्रॉन को अब Q8 ई-ट्रॉन नाम से पेश किया है, हां कुछ बदलावों के साथ. पहले की तरह ही यह एसयूवी और स्पोर्टबैक दोनो बॉडी टाइप में आई है.

     

    यह भी पढ़ें: अभिनेत्री निमृत कौर अहलूवालिया ने अपनी खरीदी ऑडी A6 लग्जरी सेडान

     

    डिज़ाइन

    Audi Q8 etron 18

    अपने स्पोर्टबैक रूप में कार वाकई शानदार दिखती है.

     

    डिज़ाइन की बात करें तो ज़्यादातर बदलाव कार के चेहरे पर ही हैं. इसमें एक नई ग्रिल, पहले बड़े एयर इनटेक और ऑडी का नया शानदार दिखने वाला 2डी लोगो भी शामिल है. साइड से यह काफी हद पहले जैसी ही और बड़े 20 इंच के अलॉय व्हील मुझे पसंद आए. पीछे की तरफ नए Q8 बैज के साथ डिज़ाइन में मामूली बदलाव हैं. बढ़िया बात यह है कि कार पर दोनो चरफ चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं.

     

    कैबिन 

    Audi Q8 etron 7

    कार के कैबिन में भरपूर लग्ज़री है. 

     

    फीचर्स की बात करें तो आपको 16 स्पीकर बैंग और ओल्फसेन साउंड सिस्टम, मसाज और वेंटिलेशन वाली सीटें, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट, पार्क असिस्ट, पैनोरमिक सनरूफ, 4 जोन ऐसी, एयर आयोनाइजर, फैंसी लेदर अपहोल्स्ट्री और प्रीमियम मेटल इंसर्ट मिल जाएंगे हैं.

     

    यह भी पढ़ें: ऑडी इंडिया ने अपनी कनेक्टेड तकनीक के लिए चार्ज माय ऑडी फीचर पेश किया

    Audi Q8 etron 9

    पीछे 3 लोग आराम से बैठ सकते हैं.

     

    जगह की कोई कमी नहीं है और स्पोर्टबैक में भी लंबे लोगों को कोई खास शिकायत नहीं होगी. पीछे भी तीन लोग आराम से बैठ सकते हैं. बूट स्पेस की बात करें तो एसयूवी में 569 लीटर और स्पोर्टबैक में 528 लीटर मिलता है. हां पहले के मुकाबले कार में सामान रखने की जगह कुछ कम हुई है.

     

    ड्राइव

    Audi Q8 etron 12

    कार में पहले से बड़ी 114 kWh बैटरी लगी है. 

     

    इलेक्ट्रिक कार है तो सबसे पहले रेंज की ही बात कर लेते हैं. दोनो ही कारों में पहले से बड़ी 114 kWh बैटरी लगी है जिससे Q8 ई-ट्रॉन SUV की रेंज 582 किमी होने का दावा किया गया है, जबकि स्पोर्टबैक की रेंज 600 किमी तक पहुंच सकती है. हालाँकि गर्मी, यातायात और हमारे चलाने के तरीके को देखते हुए कार लगभग 450 किमी तक तो चल ही जाएगी. यानि यह मुमकिन है कि इसे आपको हफ्ते में केवल एक बार ही चार्ज करना होगा.

    Audi Q8 etron 10

    इसमें 170 kW फास्ट चार्जिंग हो सकती है.

     

    मोटर से 402 बीएचपी के साथ 664 एनएम पीक टॉर्क बनता है जिससे यह 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार केवल 5.6 सेकेंड में पकड़ लेती है. इसमें 170 kW फास्ट चार्जिंग हो सकती है जो इसे केवल 31 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज कर सकती है. ऑडी कार के साथ दो चार्जर देती है जिससे यह 6 घंटे में 100% तक चार्ज हो जाती है.

     

    यह भी पढ़ें: अभिनेत्री बिपाशा बसु ने खरीदी नई ऑडी क्यू7 लग्जरी एसयूवी 

    Audi Q8 etron 11

    यहां आपको एडैप्टिव एयर सस्पेंशन भी दिया गया है .

     

    यह इलेक्ट्रिक कार तो है ही लेकिन बाहर का शोर भी कैबिन में बहुत कम आता है. तो आपको मिलती है एक बेहद शांत सवारी. फिट और फिनिश भी शानदार है जो आपको पसंद आएगा. स्टीयरिंग फीडबैक काफी अच्छा है एक एसयूवी होते हुए कार जिस पैनेपन से मुड़ती है वह काबिलेतारीफ है. यहां आपको एडैप्टिव एयर सस्पेंशन भी दिया गया है जिससे कार खराब सड़कों पर आराम से चल जाती है और इसका ग्राउंड क्यिरेंस भी बढ़ जाता है.

     

    सुरक्षा 

    Audi Q8 etron 22

    यह एक ऐसी कार है जो लग्ज़री इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है. 

     

    सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो कार में आपको 8 एयरबैग, टायर प्रेशर सिस्टम और आईसोफिक्स माउंट मिलते हैं. यह जल्द ही लॉन्च होगी और तब ही हमें इसकी कीमतों का पता चलेगा. फिल्हाल यह एक ऐसी कार है जो लग्ज़री इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है.  
     

    Calendar-icon

    Last Updated on July 22, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल