carandbike logo

भारत में बढ़ने जा रहे ऑडी की कारों के दाम, जानें कितनी होगी बढ़ोतरी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Audi Set To Hike Prices Across Its Entire Model Range In India
ऑडी इंडिया अपने वाहनों की एक्स-शोरूम कीमतों में 2.4% तक की वृद्धि करेगी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 23, 2022

हाइलाइट्स

    ऑडी इंडिया ने घोषणा की है कि वह भारत में अपने सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. कंपनी द्वारा सभी मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमतों में 2.4 फीसदी तक की बढ़ोतरी किये जाने की संभावना है. मूल्य वृद्धि 20 सितंबर 2022 से लागू की जाएगी. ऑडी इंडिया ने कहा कि बढ़ोतरी बढ़ती इनपुट लागत और आपूर्ति श्रृंखला लागत का परिणाम है.

    यह भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होगी 2022 ऑडी Q3, कंपनी ने जारी किया टीजर

    कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "ऑडी इंडिया में हम एक स्थायी व्यापार मॉडल के संचालन के लिए प्रतिबद्ध हैं. बढ़ती इनपुट और आपूर्ति श्रृंखला लागत के साथ हमें कीमतों में हमारे मॉडल रेंज में 2.4% तक बढ़ोतरी की आवश्यकता है."

    2022
    ऑडी इंडिया ने हाल ही में Q3 प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू की है

    मौजूदा वक्त में ऑडी भारत में डीजल से चलने वाली कारों की पेशकश नहीं करती है, क्योंकि बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों के लागू होने के बाद पूरी डीजल लाइन-अप को बंद कर दिया गया था. ऑडी इंडिया की वर्तमान लाइन-अप में पेट्रोल-द्वारा चलने वाली A4, S5 स्पोर्टबैक, RS5 स्पोर्टबैक, A6, और A8 L सेडान, और Q5, Q7, Q8, और RS Q8 SUV शामिल हैं. ऑडी ने हाल ही में अपनी आगामी Q3 में प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए बुकिंग भी शुरू की है, जिसकी डिलेवरी इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है. ऑडी भारत में ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक एसयूवी और ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी इलेक्ट्रिक सुपरकार सहित कई इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करती है.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 23, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल