carandbike logo

ऑटो एक्सपो 2023: टोयोटा लैंड क्रूजर 300 ने भारतीय शुरुआत की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Expo 2023: Toyota Land Cruiser 300 Makes Its India Debut
यह आठवीं पीढ़ी की टोयोटा लैंड क्रूजर है, और एसयूवी अपनी वैश्विक शुरुआत के एक साल बाद भारत आई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 15, 2023

हाइलाइट्स

    टोयोटा इंडिया ने अपनी सबसे महंगी एसयूवी, लैंड क्रूजर 300 (एलसी300) को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया है. यह लोकप्रिय लैंड क्रूजर का आठवीं पीढ़ी का मॉडल है, और एसयूवी अपनी वैश्विक शुरुआत के एक साल बाद भारत आया है. टोयोटा डीलर भारत में एसयूवी के लिए बुकिंग ले रहे हैं, हालांकि, जनवरी 2022 में, टोयोटा ग्लोबल ने कहा था कि LC300 भारत में लगभग 4 साल की बेहद लंबी के साथ आएगी, इसलिए फिलहाल इसकी डिलीवरी की समय सीमा साफ नहीं है.

    43nvgg58

    टोयोटा लैंड क्रूजर LC300 भी नए फीचर्स और तकनीक से भरपूर है.

    देरी मुख्य रूप से चल रही सेमिकंडक्टर चिप की कमी के कारण है जिसने दुनिया भर में ऑटोमोबाइल के उत्पादन को बाधित कर दिया है. टोयोटा लैंड क्रूजर LC300 भी नए फीचर्स और तकनीक से भरपूर है, जिसके लिए सेमिकंडक्टर चिप की आवश्यकता होती है. 2022 टोयोटा लैंड क्रूजर LC300 को कंपनी के TNGA प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो इसे पहले से हल्का और चुस्त बनाता है. कंपनी की मानें तो यह पहले से कम प्रदूषण भी फैलाती है.

    यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023: नई लेक्सस LX भारत में हुई पेश, कीमत ₹ 2.82 करोड़

    इसके अलावा, कार में बड़े 5.7-लीटर V8 इंजन की जगह एक नया 3.5-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन दिया गया है. यह 403 bhp और 650 Nm पीक टॉर्क बनाता है जो पहले से 30 bhp और 108 Nm ज्यादा है. इंजन एक नए 10-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो नई टोयोटा लैंड क्रूजर LC300 पर पहली बार आया है. SUV 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार केवल 6.7 सेकंड में छू लेती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल