carandbike logo

कार बिक्री अगस्त 2022: होंडा कार्स इंडिया ने घरेलू बिक्री में 30% की गिरावट देखी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sale August 2022: Honda Cars India Reports 30% Drop In Domestic Sales
अगस्त 2022 में होंडा कार्स इंडिया की कुल बिक्री 10,125 इकाई रही, जो पिछले साल बिकी 13,439 कारों की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत कम है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 1, 2022

हाइलाइट्स

    होंडा कार्स इंडिया ने अगस्त 2022 के मासिक बिक्री आंकड़े जारी किए हैं, इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 7,769 इकाई रही. अगस्त 2021 में कंपनी द्वारा बेची गई 11,177 कारों की तुलना में, जापानी कार निर्माता ने साल-दर-साल 30 प्रतिशत से अधिक की भारी गिरावट देखी है. दूसरी ओर, होंडा ने अगस्त 2022 में भारत से 2,356 कारों का निर्यात किया, जो पिछले साल इसी महीने के दौरान निर्यात की गई 2,262 कारों की तुलना में 4.1 प्रतिशत की वृद्धि है.

    Honda

    जहां कंपनी की घरेलू बिक्री 7,769 इकाई रही, वहीं निर्यात 2,356 वाहनों तक पहुंच गया.

    होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के निदेशक, मार्केटिंग और बिक्री, युइची मुराटा ने कहा, “मांग की गति मजबूत बनी हुई है जो ऑटो उद्योग के लिए बहुत उत्साहजनक और सकारात्मक है क्योंकि हम त्योहारी सीजन में प्रवेश कर रहे हैं. हालांकि, हमें वैश्विक चिप की कमी का सामना करना पड़ रहा है जो हमारे उत्पादन की मात्रा को प्रभावित कर रहा है. इसके परिणामस्वरूप हमारे मॉडलों के लिए प्रतीक्षा अवधि बढ़ रही है. हम इस लंबे समय से चली आ रही कमी को दूर करने के लिए हम काम कर रहे हैं. ”

    यह भी पढ़ें: होंडा भारत में जैज़, डब्ल्यूआर-वी और चौथी पीढ़ी की सिटी की बिक्री रोकेगी - रिपोर्ट

    अगस्त 2022 में कंपनी की कुल बिक्री 10,125 वाहनों की रही, जो अगस्त 2021 में बेची गई 13,439 कारों की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत कम है. होंडा कार्स इंडिया ने जुलाई में घरेलू बाजार में 6,784 यूनिट्स की बिक्री की थी और भारत से अन्य बाजारों में 2,104 कारों  का निर्यात किया था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल