carandbike logo

ऑटो बिक्री नवंबर 2021: महिंद्रा के यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 8 प्रतिशत बढ़ी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales 2021: Mahindra UV Sales Up by 8 Per Cent In November
कुल मिलाकर, महिंद्रा ने यात्री वाहनों और कमर्शल वाहनों की 40,802 इकाइयों की बिक्री के साथ 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 1, 2021

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने यूटिलिटी व्हीकल्स सेगमेंट में साल-दर-साल बिक्री में 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. पिछले साल इसी महीने में बेचे गए 17,971 वाहनों की तुलना में इस बार 19,384 वाहनों की बिक्री हुई है. वहीं कंपनी ने 69 प्रतिशत की गिरावट के साथ यात्री कारों और वैन की सिर्फ 74 इकाइयां बेचीं हैं. यात्री वाहन सेगमेंट (एसयूवी और कारें) ने एक साल पहले बेची गई 18,212 इकाइयों की तुलना में 19,458 वाहनों की बिक्री के साथ 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कुल मिलाकर, महिंद्रा ने यात्री वाहनों और कमर्शल वाहनों की 40,802 इकाइयों की बिक्री में 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

    cak8ic6g

    मार्च 2021 से नवंबर 2021 की अवधि में कंपनी केयुटिलिटी वाहनों  बिक्री 51 प्रतिशत बढ़ी है.

    एम एंड एम लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ, वीजय नाकरा के अनुसार, "एसयूवी में हमारी बढ़त नवंबर के महीने में 8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ जारी है. हमारी एसयूवी, पिकअप और छोटे कमर्शल वाहनों की मांग में मजबूती बनी हुई है. निर्यात में भी गति 90% की वृद्धि के साथ जारी है. सेमी-कंडक्टर की कमी एक चुनौती बनी हुई है और हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और उचित कदम उठा रहे हैं."

    यह भी पढ़ें: 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो टैस्टिंग के दौरान दिखी, नए फ़ीचर्स के साथ पूरी तरह से बदली कार

    मार्च 2021 से नवंबर 2021 की अवधि में साल-दर-साल युटिलिटी वाहनों की बिक्री एक साल पहले बेची गई 86,959 इकाइयों की तुलना में 51 प्रतिशत बढ़ी है. इस बार 1,31,434 वाहनों की बिक्री हुई है. वहीं कार और वैन सेगमेंट ने एक साल पहले बेची गई 1350 इकाइयों की तुलना में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल