carandbike logo

टाटा मोटर्स ने अप्रैल में बिक्री में 41 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales April 2021: Tata Motors Records 41 Per Cent Month-on-Month Decline
अप्रैल 2021 में बिक्री कम हो गई क्योंकि भारत फिर से कोरोनवायरस की दूसरी लहर की चपेट में आ गया और कई राज्यों में आंशिक रूप से लॉकडाउन लगाया गया था.

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2021 में अपनी महीने दर महीने बिक्री में 41 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की है. पिछले महीने में बेचे गए 66,609 वाहनों की तुलना में इस बार कंपनी 39,530 वाहन ही बेच पाई. अन्य वाहन निर्माताओं की तरह, टाटा मोटर्स ने भी पिछले साल अप्रैल में शून्य बिक्री दर्ज की थी जब पूरे देश में कोविड​​-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सख्त लॉकडाउन लगा था. अप्रैल 2021 में भी बिक्री कम रही है क्योंकि भारत फिर से कोरोनवायरस की दूसरी लहर की चपेट में आ गया है और कई राज्यों में आंशिक रूप से लॉकडाउन लगा गया है.

    1o385u1

    कमर्शल वाहन कारोबार में, कंपनी ने 59 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है.

    टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2021 में बेचे गई 25,095 इकाइयों की तुलना में यात्री वाहनों की बिक्री में 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, जबकि मार्च 2021 में 29,654 वाहन बिके थे. वहीं कमर्शल वाहन कारोबार में, कंपनी ने 59 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. पिछले महीने में बेचे गए 40,609 वाहनों की तुलना में इस बार सिर्फ 16,644 वाहन ही बिक पाए हैं.

    यह भी पढ़ें: प्रताप बोस ने टाटा मोटर्स डिज़ाइन चीफ के पद से इस्तीफा दिया, जानें इनके बारे में

    टाटा मोटर्स ने मार्च 2021 में यात्री वाहन कारोबार में बिक्री में 422 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी, जो एक साल पहले बेची गई 5,676 इकाइयों की तुलना में 29,654 इकाई थी. महामारी के प्रकोप और उसके बाद के लॉकडाउन के कारण पिछले साल मार्च के महीने में बिक्री भी कम हुई थी. 2019-20 वित्त वर्ष में बेची गई 131,196 इकाइयों की तुलना में कंपनी ने पिछले साल 222,025 वाहन बेच कर 69 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल