carandbike logo

ऑटो बिक्री अप्रैल 2022: महिंद्रा ने सालाना 23% वृद्धि दर्ज की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales April 2022: Mahindra's PV Sales Saw 18% Drop Over March 2022, YoY Growth Was 23%
अप्रैल 2022 में, महिंद्रा की कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री 22,526 वाहनों की थी, जबकि कमर्शल वाहनों और निर्यात सहित कुल बिक्री 45,640 वाहनों की रही.

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अप्रैल 2022 के लिए मासिक बिक्री संख्या जारी की है, इस दौरान कंपनी के घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 22,526 इकाई रही. मार्च 2022 में बेचे गए 27,603 वाहनों की तुलना में, वाहन निर्माता ने महीने-दर-महीने 18 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी. हालांकि, अप्रैल 2021 में बेचे गए 18,285 वाहनों के मुकाबले, महिंद्रा ने साल-दर-साल 23 प्रतिशत की वृद्धि देखी. हां, हमें इस बात पर विचार करना चाहिए कि पिछले साल अप्रैल में भारत COVID-19 महामारी की दूसरी लहर की चपेट में था, और कई जगह लॉकडाउन लगा हुआ था.

    0eeufv5

    पिछले साल की तुलना में कंपनी ने निर्यात में 35 प्रतिशत की वृद्धि देखी है.

    पिछले महीने, यात्री वाहनों, कमर्शल वाहनों और निर्यात मिलाकर कंपनी की कुल बिक्री 45,640 इकाई रही, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 36,437 इकाइयों की तुलना में 25 प्रतिशत की वृद्धि है. हालांकि, मार्च में बेची गई 54,643 इकाइयों की तुलना में कंपनी ने 16 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी. अप्रैल 2022 के लिए कंपनी का कुल निर्यात 2,703 वाहनों का रहा, जो 2021 में इसी महीने के दौरान निर्यात की गई 2,005 इकाइयों की तुलना में 35 प्रतिशत की वृद्धि थी. हालांकि, मार्च 2022 के मुकाबले, आकड़े में 14 प्रतिशत गिरावट आई.

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 2022 में हासिल की बाज़ार में उच्चतम हिस्सेदारी, तिपहिया वाहनों का रहा जलवा

    कंपनी के हल्के वाहनों और मध्यम और भारी कमर्शल वाहनों की कुल बिक्री 17,402 इकाई रही, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 14,104 इकाइयों की तुलना में 23 प्रतिशत की बढ़त है. वहीं मार्च 2022 की तुलना में कंपनी ने 12 प्रतिशत की गिरावट देखी. इसके अलावा, अप्रैल 2022 में, महिंद्रा की कुल तिपहिया बिक्री 3,009 इकाई रही, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 2,043 इकाइयों की तुलना में 47 प्रतिशत की वृद्धि है. हालांकि, यह मार्च 2022 से 26 प्रतिशत कम था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल