carandbike logo

कार बिक्री अप्रैल 2022: मारुति सुजुकी ने घरेलू बिक्री में 10.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales April 2022: Maruti Suzuki Records 10.21 Per Cent Sales Decline In Domestic PV Sales
पिछले साल इसी महीने में बेचे गए 1,35,879 वाहनों की तुलना में इस बार कंपनी ने 121,995 वाहनों की बिक्री की है.

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में अपने यात्री वाहन कारोबार में 10.21 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. पिछले साल इसी महीने में बेचे गए 1,35,879 वाहनों की तुलना में इस बार कंपनी ने 121,995 वाहनों की बिक्री की है. उत्पादन में सेमीकंडक्टर की कमी का प्रभाव साफ देखा जा रहा है. कंपनी ने एक बयान में कहा, "इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का वाहनों के उत्पादन पर मामूली असर पड़ा, मुख्य रूप से घरेलू मॉडलों पर. कंपनी ने प्रभाव को कम करने के लिए हर संभव उपाय किए."

    r9b77hb8

    कंपनी की एसयूवी की बिक्री 33,941 वाहनों के साथ 33.18 प्रतिशत बढ़ी.

    वहीं महीने-दर-महीने की बिक्री में कंपनी ने 1.5 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की, क्योंकि उसने पिछले महीने 1,33,861 वाहनों की बिक्री की थी. ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसे एंट्री-लेवल मॉडल की बिक्री 31.56 प्रतिशत कम होकर 17,137 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 25,041 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, सेलेरियो, इग्निस, वैगनआर और टूर एस जैसी कॉम्पैक्ट कारों में एक साल पहले बेची गई 72,318 इकाइयों की तुलना में 59,184 कारों की बिक्री के साथ 18.16 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

    यह भी पढ़ें: छोटी कारों की बिक्री में कमी मारुति सुजुकी के लिए बन रही परेशानी की वजह

    सियाज कॉम्पैक्ट सेडान की बिक्री में 63.05 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई. एसयूवी की बिक्री 33,941 वाहनों के साथ 33.18 प्रतिशत बढ़ी, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 25,484 वाहनों की बिक्री हुई थी. कंपनी ने पिछले महीने सुपर कैरी लाइट कमर्शियल व्हीकल (एलसीवी) की 4,266 इकाइयां बेचीं, जो एक साल पहले की तुलना में 235.37 प्रतिशत की वृद्धि थी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल