carandbike logo

ऑटो बिक्री अप्रैल 2022: एमजी मोटर इंडिया ने देखी 21% की गिरावट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales April 2022: MG Motor India Sales Down By 21% Year-On-Year
महीने-दर-महीने 57 फीसदी की गिरावट के बावजूद एमजी का कहना है कि हेक्टर, एस्टर और ग्लॉस्टर की मांग मजबूत बनी हुई है.

हाइलाइट्स

    एमजी मोटर इंडिया ने अप्रैल 2022 में 2,008 कारों की बिक्री की सूचना दी है. यह एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 21 प्रतिशत की गिरावट है. यदि आप अप्रैल से मार्च 2022 में बिक्री की तुलना करते हैं, तो आप देखेंगे कि बिक्री में गिरावट और भी बड़ी है क्योंकि एमजी मोटर इंडिया ने इस साल मार्च में 4751 कारें बेचीं और इसलिए महीने-दर-महीने, गिरावट 57 प्रतिशत से अधिक है. हालांकि एमजी का कहना है कि हेक्टर, एस्टर और ग्लॉस्टर की मांग मजबूत बनी हुई है और पूछताछ और बुकिंग में अच्छी गति है.

    mcc3k8n8

    नई ZS EV को महीने दर महीने 1000 से अधिक बुकिंग मिली हैं.

    दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अचानक और नए COVID-19 लॉकडाउन के कारण वैश्विक सप्लाय की बाधाओं से उत्पादन चुनौतियों के चलते अप्रैल में उत्पादन प्रभावित रहा. ब्रांड स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और इसे संबोधित करने के लिए प्रयास कर रहा है. हमने कंपनी से संपर्क किया है कि वह कैसे COVID-19 के कारण होने वाले इस व्यवधान से निपटने की योजना बना रही है लेकिन अभी तक कोई जवाब नही मिला है.

    यह भी पढ़ें: एमजी मोटर इंडिया ने पूरे भारत में ईवी चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क लगाने के लिए बीपीसीएल के साथ साझेदारी की

    कंपनी के मुताबिक मार्च में लॉन्च की गई नई ZS EV को महीने दर महीने 1000 से अधिक बुकिंग मिली हैं. देश में ईवी ढांचे को और मजबूत करने और ईवी अपनाने के प्रति ग्राहकों के विश्वास को बढ़ाने के लिए, हाल ही एमजी मोटर ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के साथ भागीदारी की है ताकि देश भर में ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे की स्थापना में तेजी लाई जा सके.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल