महिंद्रा ने लगातार दूसरे महीने अपनी सबसे ज्यादा एसयूवी की बिक्री दर्ज की
हाइलाइट्स
महिंद्रा ने घोषणा की है कि उसने अगस्त 2022 के महीने में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 87 प्रतिशत की वृद्धि देखी है. कार निर्माता ने पिछले साल बिकी 15,973 कारों के मुकाबले इस बार 29,852 वाहनों की बिक्री की है. कंपनी की एसयूवी की बिक्री भी अगस्त 2021 में 15,786 कारों से 87 प्रतिशत बढ़कर अगस्त 2022 में 29,516 इकाई हो गई. कारों और वैन की बिक्री में साल-दर-साल 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई, क्योंकि महिंद्रा ने अगस्त 2022 में बिकी 187 कारों की तुलना में 336 कारों की बिक्री की है.
अगस्त 2021 में कंपनी ने 15,786 एसयूवी की बिक्री की थी.
विजय नाकरा, अध्यक्ष, ऑटोमोटिव डिवीजन, एम एंड एम लिमिटेड ने कहा, “अगस्त हमारे लिए कई सेगमेंट में लॉन्च के साथ एक बहुत ही रोमांचक महीना था. हमारे वाहनों की मांग मजबूत बनी हुई है और स्कॉर्पियो-एन, स्कॉर्पियो क्लासिक और नए बोलेरो मैक्स पिक-अप के लॉन्च के साथ बढ़ी है. हमने अगस्त में अब तक का सर्वाधिक 29,516 एसयूवी की बिक्री दर्ज की है, जो अगस्त '21 की तुलना में 87 फीसदी की वृद्धि दिखाता है."
यह भी पढ़ें: 8 सितंबर को पेश होने से पहले महिंद्रा एक्सयूवी400 की कंपनी ने दिखाई झलक
महिंद्रा के कमर्शल वाहनों की बात करें तो 2 टन से कम हल्के वाहनों (एलसीवी) की बिक्री 125 प्रतिशत बढ़कर 3,896 इकाई हो गई, जबकि 2 टन से 3.5 टन के बीच एलसीवी की बिक्री में भी 157 प्रतिशत की वृद्धि हुई. 3.5 टन से अधिक एलसीवी और मध्यम और भारी वाहन सेगमेंट में सालाना आधार पर 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इस बीच तिपहिया वाहनों की बिक्री 85 प्रतिशत बढ़कर 4,793 इकाई हो गई.