carandbike logo

अगस्त 2022 में महिंद्रा ने ट्रैक्टर बिक्री में 1% की मामूली वृद्धि दर्ज की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales August 2022: Mahindra Reports Marginal 1% Growth In Tractor Sales At 21,520 Units
अप्रैल और अगस्त 2022 के बीच, महिंद्रा की कुल बिक्री 1,63,336 वाहनों की रही, जो वित्त वर्ष 2021-22 के पहले पांच महीनों के दौरान बेचे गए 1,48,518 ट्रैक्टरों की तुलना में 10 प्रतिशत की वृद्धि है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 1, 2022

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर (FES) ने अगस्त 2022 के लिए मासिक बिक्री संख्या जारी की है और इस दौरान कंपनी ने कुल 21,520 ट्रैक्टर बेचे हैं. 2021 में इसी महीने के दौरान बेची गई 21,360 इकाइयों की तुलना में, कंपनी ने साल-दर-साल मामूली 1 प्रतिशत की वृद्धि देखी है. वहीं, जुलाई 2022 में बेचे गए 23,307 ट्रैक्टरों के मुकाबले महिंद्रा ने महीने-दर-महीने 7.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की है.

    mahindra

    जुलाई 2022 की तुलना में, कंपनी ने घरेलू बिक्री में 7.1 प्रतिशत की गिरावट देखी है.

    घरेलू बिक्री की बात करें तो, अगस्त 2022 में, महिंद्रा ने भारत में 20,138 ट्रैक्टर बेचे हैं, जो अगस्त 2021 में बेची गई 19,997 इकाइयों की तुलना में 1 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है. साथ ही, कंपनी ने  1,382 इकाइयों का निर्यात भी किया जो पिछले साल भेजे गई 1,363 इकाइयों की तुलना में 1 प्रतिशत की वृद्धि है.

    हालाँकि, जुलाई 2022 में बेची गई 21,684 इकाइयों की तुलना में, कंपनी ने घरेलू बिक्री में 7.1 प्रतिशत की गिरावट देखी है, जबकि निर्यात में लगभग 15 प्रतिशत की गिरावट आई है. जुलाई में कंपनी ने 1,623 वाहनों का निर्यात किया था.

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने लगातार दूसरे महीने अपनी सबसे ज्यादा एसयूवी की बिक्री दर्ज की

    कंपनी का साल-दर-साल प्रदर्शन काफी बेहतर था. अप्रैल और अगस्त 2022 के बीच, महिंद्रा की कुल बिक्री 1,63,336 वाहनों की रही, जो वित्त वर्ष 2021-22 के पहले पांच महीनों के दौरान बेचे गए 1,48,518 ट्रैक्टरों की तुलना में 10 प्रतिशत की वृद्धि है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल