carandbike logo

ऑटो बिक्री दिसंबर 2021: महिंद्रा ऑटो ने साल-दर-साल 11% की वृद्धि दर्ज की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales December 2021 Mahindra Auto Sees 11% Growth YoY
दिसंबर 2021 में महिंद्रा की कुल बिक्री 39,157 यूनिट रही, दिसंबर 2020 में कंपनी द्वारा बेचे गए 35,187 वाहनों की तुलना में, इसमें साल-दर-साल 11 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 3, 2022

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दिसंबर 2021 के लिए मासिक बिक्री आंकड़े जारी कर दिए है, पिछले महीने, कंपनी की कुल बिक्री (निजी वाहन + कमर्शियल वाहन + निर्यात) 39,157 वहनों की रही. दिसंबर 2020 में कंपनी द्वारा बेचे गए 35,187 वाहनों की तुलना में, इसमें साल-दर-साल 11 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. वहीं, नवंबर 2021 में बेचे गए 40,102 वाहनों की तुलना में महिंद्रा ने महीने-दर-महीने करीब 2 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की. इसमें कंपनी के ट्रैक्टर और कृषि उपकरण क्षेत्र की बिक्री शामिल नहीं है.

    यह भी पढ़ें : ऑटो बिक्री 2021: एमजी मोटर इंडिया ने 2021 में 40,273 कारें बेचीं

    कंपनी के बिक्री प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, वीजय नाकरा ने कहा, "हमें दिसंबर 2021 में कुल मिलाकर 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए खुशी हो रही है. उत्पाद पोर्टफोलियो में निरंतर मजबूत मांग के कारण, हमने निजी वाहनों, कमर्शियल वाहनों और अंतर्राष्ट्रीय परिचालन सहित व्यावसायिक क्षेत्रों में वृद्धि देखी है. सेमी-कंडक्टर से संबंधित पार्ट्स उद्योग के लिए एक चुनौती बने हुए हैं और हमारे लिए एक प्रमुख फोकस क्षेत्र बना हुआ है.”

    mahindra trucksकमर्शियल वाहनों जिसमें हल्के, मध्यम और भारी कमर्शियल वाहन शामिल है, दिसंबर 2021 में कुल बिक्री 15,938 वहनों की रही

    कंपनी की कुल निजी वाहन बिक्री, जिसमें कार और वैन शामिल हैं, दिसंबर 2021 में 17,722 यूनिट रही. दिसंबर 2020 में बेचे गए 16,182 वाहनों की तुलना में, कंपनी ने घरेलू बाजार में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. कमर्शियल वाहनों जिसमें हल्के, मध्यम और भारी कमर्शियल वाहन शामिल है, दिसंबर 2021 में कुल बिक्री 15,938 वहनों की रही, जो दिसंबर 2020 में बेचे गए 13,930 वाहनों की तुलना में, कंपनी की 14 प्रतिशत की वृद्धि है.

    यह भी पढ़ें : ऑटो बिक्री दिसंबर 2021: ह्यून्दे 32 प्रतिशत की गिरावट के साथ दूसरे स्थान से गिरकर तीसरे स्थान पर आई

    ddcgembgइलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट की बिक्री दिसंबर 2021 में 2,480 यूनिट की रही

    वहीं, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सहित थ्री-व्हीलर सेगमेंट की बिक्री 2,480 यूनिट रही, जो 2020 में इसी महीने के दौरान बेचे गए 2,865 वाहनों की तुलना में 13 फीसदी की गिरावट है. दिसंबर 2021 में महिंद्रा ने 3,017 वाहनों का निर्यात किया. जो दिसंबर 2020 निर्यात किए गए 2,210 वाहनों की तुलना में, कार निर्माता ने साल-दर-साल 37 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि देखी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल