carandbike logo

ऑटो बिक्री दिसंबर 2022: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales December 2022: Honda Motorcycle And Scooter India Register 11 Per Cent Growth
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने दिसंबर 2022 में कुल 250,171 वाहनों की बिक्री की, जो दिसंबर 2021 में बेची गई 210,638 वाहन से 11 फीसदी ज्यादा है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 5, 2023

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने 2022 को 11 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि के साथ साल समाप्त किया, जिसके 250,171 वाहनों की बिक्री हुई. घरेलू बाजार में 233,151 वाहन और 17,020 वाहनों का निर्यात किया गया. इसकी तुलना में, HMSI ने दिसंबर 2021 में कुल मिलाकर 210,638 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले महीने घरेलू स्तर पर बेचे गए वाहनों की संख्या से कम है.

    Honda

    एचएमएसआई के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के एमडी, अध्यक्ष और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा, "बाजार पिछले महीनों के साथ-साथ साल-दर-साल आधार पर स्थिर गति प्राप्त कर रही है. स्वस्थ त्योहारी सीजन, अच्छा मानसून और व्यक्तिगत गतिशीलता की बढ़ती मांग जैसे कारणों ने ग्राहकों के आने और पूछताछ में अच्छी वृद्धि की है. हमारा पूरा नेटवर्क ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों के माध्यम से ग्राहकों के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है, इस प्रकार आने वाले समय में विकास का रास्ता बना रहा है. 2023 में कदम रखते हुए, हम उम्मीद करते हैं कि अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचे की बेहतरी की दिशा में बढ़ते प्रयासों के साथ-साथ उपभोक्ता भावना में लगातार सुधार से गति और बढ़ेगी."

    यह भी पढ़ें: नवंबर 2022 में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

    अगर हम महीने-दर-महीने बिक्री की तुलना करें, तो नवंबर 2022 की तुलना में संख्या में काफी गिरावट आई है. कंपनी ने नवंबर 2022 में कुल 373,221 वाहन बेचे, जिसमें 353,540 वाहन घरेलू स्तर पर बेची गईं और 19,681 वाहन निर्यात किये गए. एचएमएसआई ने कहा कि नवंबर 2021 में 256,174 वाहनों की बिक्री के साथ घरेलू बिक्री पिछले साल की तुलना में 38 प्रतिशत बढ़ी है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल