दिसंबर 2022 में ह्यून्दे की बिक्री 18.2% बढ़ी
हाइलाइट्स
दिसंबर 2022 में ह्यून्दे की बिक्री में 18.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई. कंपनी ने घरेलू बाजार में 38,831 कारों की बिक्री की और 19,021 वाहनों का निर्यात किया, जिससे दिसंबर 2022 में यह संख्या 57,852 हो गई. घरेलू बाजार में कंपनी द्वारा पूर्ण रूप से दर्ज की गई वृद्धि वर्ष-दर-वर्ष 20.2 प्रतिशत की है. कैलेंडर वर्ष 2022 में भी साल दर साल बिक्री में 9.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ मजबूती देखी गई है.
यह भी पढ़ें: ह्यून्दे Ioniq 5 इलेक्ट्रिक भारत में पेश हुई, कंपनी ने बुकिंग शुरु की
ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने बिक्री प्रदर्शन पर बोलते हुए कहा, "एसयूवी अब हमारी कुल बिक्री में 50% से अधिक का योगदान करती हैं और हमारे सबसे लोकप्रिय मॉडल क्रेटा ने अब तक की सबसे अधिक वार्षिक बिक्री मात्रा दर्ज की है. 2015 में इसकी शुरुआत के बाद से कैलेंडर वर्ष 2022 में क्रेटा ने अब तक की अपनी सबसे मजबूत 1,40,895 चुकी देखी है.
कंपनी अब भारत में आइयोनिक 5 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और जल्द ही हम इसे भारतीय सड़कों पर देखेंगे. कंपनी की योजना भारत में इलेक्ट्रिक कार को असेंबल करने की है.
Last Updated on January 2, 2023