carandbike logo

दिसंबर 2022 में टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री में 3.6 प्रतिशत की गिरावट आई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales December 2022: TVS Motor Company Posts 3.6 Per Cent Decrease in Overall Sales
TVS मोटर कंपनी ने दिसंबर 2021 में 2,50,993 वाहनों की बिक्री के मुकाबले दिसंबर 2022 में 2,42,012 वाहनों की बिक्री करने की घोषणा की है, जो कि 3.6 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 3, 2023

हाइलाइट्स

    TVS मोटर कंपनी ने दिसंबर 2021 में 250,993 इकाइयों की बिक्री के मुकाबले दिसंबर 2022 में 2,42,012 वाहनों की बिक्री करने की घोषणा की है, जो कि 3.6 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है. वहीं कंपनी ने दिसंबर 2021 में बिके 2,35,392 वाहनों की तुलना में पिछले महीने कुल 2,27,666 दोपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की है. घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री दिसंबर 2021 में बिके 1,46,763 इकाइयों से बढ़कर दिसंबर 2022 में 1,61,369 वाहन हो गई.

    2rn0loeg

    इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube की बिक्री में भारी वृद्धि देखी गई है.

    मोटरसाइकिलों की बात करें तो कंपनी ने दिसंबर 2021 में बिके 1,33,700 वाहनो की तुलना में दिसंबर 2022 में 1,24,705 इकाइयों की बिक्री की, जो 6.72 प्रतिशत की गिरावट है. वहीं दिसंबर 2021 में बिके 67,533 यूनिट्स से बढ़कर दिसंबर 2022 में 76,766 यूनिट्स की बिक्री के साथ स्कूटर की बिक्री में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

    कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube की दिसंबर 2021 में बिकी 1,212 इकाइयों के मुकाबले दिसंबर 2022 में 11,071 इकाइयां बेचीं गईं, जो कि 813.45 प्रतिशत की भारी वृद्धि है.

    यह भी पढ़ें: टीवीएस मोटोसोल बाइकिंग फेस्टिवल की वापसी हुई, 3-4 मार्च को आयोजित किया जाएगा

    दिसंबर 2022 में टीवीएस के कुल निर्यात में 79,402 इकाइयां शामिल थीं, जबकि दिसंबर 2021 में 103,420 इकाइयां थीं, जो कि 23.22 प्रतिशत की गिरावट है. दिसंबर 2021 में 88,629 इकाइयों की तुलना में दिसंबर 2022 में दोपहिया वाहनों का निर्यात 66,297 इकाइयों का रहा. टीवीएस ने दिसंबर 2022 में 14,346 तीन-पहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की, जबकि दिसंबर 2021 में यह आंकड़ा 15,541 था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल