carandbike logo

चिप की कमी और कड़े मुकाबले के बीच मारुति सुजुकी की सालाना बिक्री 4% गिरी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales January 2022: Maruti Suzuki's Volume Drops 4% YoY Amidst Chip Shortage And Stiff Competition
जनवरी 2022 में, मारुति सुजुकी इंडिया ने 154,379 वाहनों की बिक्री की, जो 2021 में इसी महीने के दौरान बेचे गए 160,752 वाहनों की तुलना में लगभग 4 प्रतिशत कम है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 1, 2022

हाइलाइट्स

    बिक्री के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने जनवरी 2022 में 154,379 वाहन बेचने की सूचना दी है. 2021 में इसी महीने के दौरान बेचे गए 160,752 वाहनों की तुलना में, इंडो-जापानी कार निर्माता ने साल-दर-साल लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट देखी है. वहीं, दिसंबर 2021 में बेचे गए 153,149 वाहनों की तुलना में बिक्री लगभग बराबर ही रही. मारुति सुजुकी का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक चिप की कमी से वाहनों का उत्पादन कम हुआ है, जिसका मुख्य रूप से बिक्री आंकड़ों पर असर पड़ा है.

    df2l4aao

    कंपनी ने जनवरी 2021 की तुलना में 44 प्रतिशत अधिक निर्यात किया है.

    घरेलू बिक्री की बात करें तो, पिछले महीने मारुति सुजुकी इंडिया 128,924 यात्री वाहन बेचे, जो जनवरी 2021 में बेची गई 139,002 कारों की तुलना में 7.2 प्रतिशत की गिरावट है. कंपनी की कुल घरेलू बिक्री  136,442 यूनिट तक पहुंच गई जिसमें कारें, कमर्शल वाहन और टोयोटा को बेची गई कारें शामिल थीं. 2021 में इसी महीने के दौरान बेचे गए 148,307 वाहनों की तुलना में कंपनी ने यहां 8 प्रतिशत की गिरावट देखी है. हालांकि, जनवरी 2022 में मारुति सुजुकी इंडिया का निर्यात बढ़िया रहा. पिछले महीने, कार निर्माता ने भारत से 17,937 वाहनों का निर्यात किया, जो जनवरी 2021 में निर्यात किए गए 12,445 वाहनों की तुलना में 44 प्रतिशत अधिक है.

    यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी का कीमत वृद्धि से मुनाफा बढ़ा, चिप संकट में दिख रहा सुधार

    मारुति सुजुकी कारों पर लंबी प्रतीक्षा अवधि भी ग्राहकों की भावनाओं को प्रभावित कर रही है. इसके अलावा, कंपनी को टाटा मोटर्स से भी कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है, जिसने जनवरी 2022 में 51 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक यात्री वाहन बिक्री दर्ज की है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल