carandbike logo

एमजी मोटर इंडिया ने जुलाई 2022 के आकड़ो पर, 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales July 2023: MG Motor India Reports 25 Per Cent Growth Over July 2022
एमजी ने जुलाई में 5012 इकाइयां बेचीं, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है, लेकिन जून 2023 की तुलना में थोड़ी कम.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 3, 2023

हाइलाइट्स

  • कंपनी ने जुलाई 2023 में 5012 यूनिट्स की बिक्री की.
  • ब्रांड ने हाल ही में माइक्रो-ईवी के लिए एक पेटेंट भी दायर किया है, जिसके बाओजुन येप का रीबैज संस्करण होने की उम्मीद है.

एमजी मोटर इंडिया ने जुलाई 2023 के महीने में 5012 इकाइयों की बिक्री के आंकड़े दर्ज किए हैं. यह संख्या पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है, लेकिन जून 2023 की तुलना में थोड़ी कम है, जब एमजी मोटर ने 5,125 इकाइयां बेची थीं. ब्रांड ने अपनी बिक्री में गिरावट का कारण देश के कुछ हिस्सों में गंभीर मौसम की स्थिति को बताया है. पीछे मुड़कर देखें, तो अप्रैल 2023 में ब्रांड की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री, 6,051 इकाइयाँ बिकीं थी.

 

कंपनी ने हाल ही में लेवल-2 ADAS के साथ ZS EV इलेक्ट्रिक एसयूवी का बिल्कुल नया वेरिएंट पेश किया था. ZS EV इलेक्ट्रिक एसयूवी, कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाले उत्पादों में से एक है। नया वेरिएंट लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस है. इसमें 17 ADAS फ़ंक्शन शामिल हैं जिनमें ट्रैफिक जाम असिस्ट (TJA), फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग (FCW), स्पीड असिस्ट सिस्टम (SAS), और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (ACC) जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल हैं। एसयूवी में 50.3 kWh बैटरी पैक की सुविधा दी गयी है, जो 461 किमी तक की रेंज प्रदान करती है. बैटरी पैक एक सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर को पावर भेजता है, जो अधिकतम 174 बीएचपी और 280 एनएम पीक टॉर्क पैदा करती है.

MG Gloster Dark
 

हाल ही में, ब्रांड ने भारत में माइक्रो-ईवी के लिए एक पेटेंट भी दायर किया है. इस माइक्रो-ईवी का डिज़ाइन बाओजुन येप के समान है, जिसका हाल ही में चीन में अनावरण किया गया था। उम्मीद की जा रही है कि एमजी बाद में भारत में इसी वाहन का रीबैज संस्करण लॉन्च करेगा.

 

यह भी पढ़ें: होंडा एलिवेट की बुकिंग हुई शुरु, सितंबर में एसयूवी होगी लॉन्च

Calendar-icon

Last Updated on August 3, 2023


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय एमजी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल