लॉगिन

ह्यून्दे ने 2023 में भारत में बेचे 6 लाख से ज़्यादा वाहन, बनाया नया रिकॉर्ड

2023 में कंपनी ने देश में 6,02,111 कारों की बिक्री दर्ज की, जो साल बिकी 5,52,511 कारों की तुलना में 9% की वृद्धि है.
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 1, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड ने 2023 में 6 लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा पार करते हुए किसी एक साल में अब तक की अपने सबसे अधिक घरेलू बिक्री करने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. 2023 में कंपनी ने देश में 6,02,111 कारों की बिक्री दर्ज की, जो साल बिकी 5,52,511 कारों की तुलना में 9% की वृद्धि है. 

    Hyundai Venue

    दिसंबर 2023 में कंपनी की देश में 42,750 कारें बिकीं और 13,700 वाहनों का निर्यात हुआ.

    कंपनी ने अपने निर्यात प्रदर्शन को भी 10% तक बढ़ाया जब 2022 में बिकीं 1,48,300 कारों की तुलना में 2023 में 1,63,675 कारों की शिपिंग की गई. दिसंबर 2023 की बात करें तो ह्यून्दे ने कुल 56,450 कारों की बिक्री की, जिसमें देश में 42,750 कारें बिकीं और 13,700 वाहनों का निर्यात हुआ.
    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को नया ब्रांड एंबेसडर चुना
    ह्यून्दे मोटर इंडिया के सीओओ, तरुण गर्ग ने कहा, “हमने न केवल गति बनाए रखी है, बल्कि उद्योग की वृद्धि (अनुमानित लगभग 8.2%) को भी पीछे छोड़ दिया है. 2023 में हमने ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी सालाना उत्पादन क्षमता को 50,000 कारों तक बढ़ाया."

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें