carandbike logo

ऑटो बिक्री मार्च 2021: बजाज ऑटो ने 52 प्रतिशत बढ़त दर्ज की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales March 2021: Bajaj Auto Records A Growth of 52 Per Cent
इस बढ़त की एक वजह पिछले साल मार्च में आई महामारी के कारण लगा लॉकडाउन भी है क्योंकि बिक्री का आधार कम था.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 5, 2021

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो ने मार्च 2021 में 369,448 वाहनों बिक्री कर के 52 प्रतिशत बढ़त दर्ज की है, जब एक साल पहले इसी महीने में 242,575 वाहनों की बिक्री हुई थी. कंपनी ने घरेलू बाजार में पिछले महीने 181,393 दोपहिया वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले 98,412 वाहन बिके थे, यानि यहां 84  प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. जहां तक ​​निर्यात की बात है, बजाज ने पिछले साल की 1,12,580 इकाइयों की तुलना में मार्च 2021 में 148,740 वाहनों का निर्यात किया यानि 32 प्रतिशत की वृद्धि. कुल मिलाकर 56 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

    8qcqga68

    कंपनी ने घरेलू बाजार में पिछले महीने 181,393 दोपहिया वाहन बेचे.

    कमर्शल वाहन सेगमेंट में, कंपनी ने एक साल पहले बेचे गए 18,129 वाहनों की तुलना में 17,158 वाहन बेचकर 5 प्रतिशत की गिरावट देखी. मुख्य रूप से थ्री-व्हीलर की बिक्री में गिरावट आई है, क्योंकि कोरोनोवायरस महामारी फैलने के बाद लोग खुद के वाहन ख़रीदना पसंद कर रहे हैं. वहीं एक साल पहले निर्यात किए गए 13,470 वाहनों की तुलना में इस बार 22,157 वाहनों के निर्यात के साथ कंपनी ने 64 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. कुल मिलाकर, इस बार 39,315 कमर्शल वाहन बिके जो पिछली बार के 31,599 के आंकड़े से 24 प्रतिशत की वृद्धि है.

    यह भी पढ़ें: 2021 बजाज पल्सर 220F को मिले नए रंग, बहुत जल्द लॉन्च होगी मोटसाइकिल

    बजाज ऑटो ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. एक साल पहले की समान अवधि में बेची गई 46,15,212 इकाइयों की तुलना में इस साल 39,72,914 वाहनों की बिक्री हुई. कंपनी ने एक साल पहले बेची गई 39,47,568 इकाइयों की तुलना में इस बार 36,05,893 दोपहिया वाहन बेचे जो 9 प्रतिशत की गिरावट थी. सीवी कारोबार में एक साल पहले बेची गई 6,67,644 इकाइयों की तुलना में इस बार 3,67,021 वाहन बिके यानि 45 प्रतिशत कम.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल