carandbike logo

टाटा मोटर्स ने दर्ज की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री, इन कारों की रही जबरदस्त मांग

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales May 2022: Tata Motors Registers Highest Ever Monthly Sales Despatches 43,341 Units
टाटा मोटर्स ने अपनी मासिक बिक्री में सालाना आधार पर 185 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की क्योंकि कंपनी ने मई 2022 में 43,341 यात्री वाहन भेजे, जो कि इसकी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जून 2, 2022

हाइलाइट्स

    बिक्री में टाटा मोटर्स की वृद्धि जारी है क्योंकि कंपनी ने मई 2022 के महीने में अपने घरेलू यात्री वाहन की बिक्री में सालाना आधार पर 185 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की, पिछले साल मई में कंपनी के 15,181 वाहनों की बिक्री हुई थी. यह एक महीने में सबसे अधिक ईवी बिक्री होने के अलावा, टाटा द्वारा पंजीकृत अब तक की सबसे अधिक मासिक पीवी (39,887 ICE + 3,454 ईवीएस) बिक्री भी है. इसके अलावा, टाटा ने नेक्सॉन सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है, जिसमें टाटा हैरियर और टाटा सफारी शामिल हैं. अगर हम महीने-दर-महीने वृद्धि की बात करें तो टाटा ने अप्रैल 2022 में 41,587 इकाइयों की बिक्री के साथ 4.21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की.

    ufpavmsटाटा नेक्सॉन ब्रांड ने मई 2022 में अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की

    टाटा मोटर्स ने मई 2022 में कुल 31,414 कामर्शियल वाहनों की घरेलू बिक्री दर्ज की, जिसमें 235 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. टाटा ने मई 2022 में कार्मशियल वाहनों की 1,404 इकाइयों का निर्यात किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 31 प्रतिशत कम है.यात्री और कार्मशियल वाहनों की साल-दर-साल बिक्री में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिये, क्योंकिं पिछले साल कोविड-19 महामारी की वजह से अधिकतर जगहों पर लॉकडाउन लगा था, जिसका सीधा प्रभाव वाहनों की बिक्री पर पड़ा था.

    यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने फोर्ड का साणंद प्लांट के खरीदने लिए गुजरात सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

    पिछले हफ्ते ही, टाटा मोटर्स ने घोषणा की कि उसने पिछले वित्तीय वर्ष में 125 पेटेंट दाखिल किए हैं, जो कंपनी के इतिहास में सबसे अधिक है. कंपनी ने कहा कि दायर किए गए पेटेंट में पारंपरिक और वैकल्पिक पावरट्रेन, वाहन सुरक्षा, कनेक्टेड कार तकनीक और बहुत कुछ सहित क्षेत्रों में "नवाचार और विकास" की एक विविध श्रेणी शामिल है.

    Calendar-icon

    Last Updated on June 2, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल