carandbike logo

ह्यून्दे इंडिया ने घरेलू बिक्री में 9.4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की, निर्यात में भारी कमी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales November 2020: Hyundai India Records 9.4 Per Cent Growth In Domestic Sales; Exports Down By 34.6%
अक्टूबर 2020 से तुलना करें तो कंपनी की मासिक बिक्री में इस महीने 29.01 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 1, 2020

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया ने पिछले साल नवंबर में बेची गई 44,600 कारों की तुलना में इस साल 48,800 कारें घरेलू बाजार में बेचीं है यानि 9.4 प्रतिशत की सालाना बढ़त. हालांकि, पिछले वर्ष के इसी माह में निर्यात की गई 15,900 कारों की तुलना में कोरियाई कार निर्माता इस बार 10,400 कारें ही देश के बाहर भेज पाई, यानि 34.6 प्रतिशत की बड़ी गिरावट. कुल मिलाकर, कंपनी ने नवंबर 2019 में बेची गई 60,500 कारों की तुलना में इस बार 59,200 कारें बेच कर पर 2.1 प्रतिशत की कमी दर्ज की है.

    l4h3ksso

    कोरियाई कार निर्माता इस बार 10,400 कारें ही देश के बाहर भेज पाई.

    कंपनी के सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस के तरुण गर्ग ने कहा,"इस साल त्योहारी बिक्री की रफ्तार बढ़ने से ह्यून्दे मोटर इंडिया के ग्राहकों का उत्साह बढ़ रहा है. तकनीकी रूप से बढ़िया कारें जैसे नई i20, क्रेटा, वर्ना, वेन्यू, ऑरा और ग्रैंड i10 निऑस स्मार्ट-इंडियन ग्राहकों को लुभा रही हैं. हाल ही में आई नई i20 ने दिवाली के बाद की अवधि में भी उत्सव की गति को आगे बढ़ाने में मदद की है. साथ ही कार ने पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले में नवंबर 2020 में 9.4 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि हासिल करने में भुमिका निभाई है".

    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे की आगामी इलेक्ट्रिक माइक्रो SUV पहली बार टेस्टिंग के वक्त नज़र आई

    5tve6ivo

    ह्यून्दे इंडिया ने इस साल अक्टूबर में 68,835 कारों की कुल बिक्री की थी.

    हालाँकि, अक्टूबर 2020 से तुलना करें तो महीने-दर-महीने की बिक्री में 29.01 प्रतिशत की गिरावट आई है. अक्टूबर - नवंबर में त्योहारी सीज़न की अवधि थी जब खुदरा बिक्री ज़्यादा होती है. इसलिए आम तौर पर वाहन निर्माता अपने स्टॉक के स्तर को बनाए रखने के लिए त्योहारी सीजन की अवधि (इस साल के मामले में सितंबर और अक्टूबर) से एक महीने पहले डीलरशिप के लिए ज़्यादा कारें भेजते हैं. ह्यून्दे इंडिया ने इस साल अक्टूबर में 68,835 कारों की कुल बिक्री की थी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल