carandbike logo

ऑटो बिक्री अक्टूबर 2022: महिंद्रा की एसयूवी बिक्री 61% बढ़ी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales October 2022: Mahindra's SUV Sales Grow By 61%, Retains Tag Of Number 1 SUV OEM
अक्टूबर में 32,226 वाहनों की बिक्री के साथ महिंद्रा ने मजबूत आंकड़े दिखाए हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 20,034 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 1, 2022

हाइलाइट्स

    महिंद्रा ने अक्टूबर 2022 के लिए अपनी बिक्री की सूचना दी है जिसके मुताबिक कंपनी ने पिछले महीने कुल 61,114 वाहन बेचे हैं. एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की बिक्री 32,226 वाहनों के साथ मजबूत रही, जिससे निर्माता लगातार दूसरे महीने देश में एसयूवी की बिक्री के मामले में सबसे आगे रही. महिंद्रा ने एसयूवी की बिक्री में साल-दर-साल 61 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की क्योंकि अक्टूबर 2021 में 20,034 वाहनों की बिक्री हुई थी.

    9j4v3ubo

    कंपनी की कुल यात्री वाहन बिक्री 60 प्रतिशत बढ़ी है.

    मजबूत एसयूवी बिक्री पर बोलते हुए, कंपनी के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष, विजय नाकरा ने कहा, "मजबूत त्योहारी मांग के कारण अक्टूबर में हमारी बिक्री की मात्रा में वृद्धि जारी रही. हमने अक्टूबर में 32,226 एसयूवी की बिक्री की, जिसमें 61 की वृद्धि दर्ज की गई. हमारे कमर्शल वाहनों ने भी महीने में मजबूत वृद्धि दर्ज की."

    महिंद्रा ने अक्टूबर 2022 में 72 कारों और वैन की बिक्री की, जिसमें पिछले साल अक्टूबर में बेची गई 96 वाहनों की तुलना में 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी की कुल यात्री वाहन बिक्री 32,298 इकाई रही, जो अक्टूबर 2021 में बेचे गए 20,130 वाहनों से 60 प्रतिशत ज़्यादा है. वहीं पिछले महीने 2,755 वाहनों का निर्यात किया गया जो पिछले साल अक्टूबर में निर्यात हुए 3,174 वाहनों की तुलना में 13 प्रतिशत कम है.

    यह भी पढ़ें: ट्विटर पर मिले सुझाव के बाद आनंद महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो-एन का नाम 'भीम' रखा

    कमर्शल वाहनों की बिक्री की बात करें तो 2 टन से कम के हल्के वाहनों (एलसीवी) ने पिछले महीने 4,562 इकाइयों की बिक्री के साथ 44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. 2 टन और 3.5 के बीच एलसीवी की बिक्री 15,728 वाहनों की रही जबकि 3.5 टन से अधिक एलसीवी और एमएचसीवी सेगमेंट में 690 वाहनों की बिक्री हुई. थ्री-व्हीलर बिक्री में महिंद्रा ने 44 प्रतिशत की वृद्धि देखी है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल