carandbike logo

कार बिक्री अक्टूबर 2022: टाटा मोटर्स के पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 33% की वृद्धि हुई

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales October 2022: Tata Motors Passenger Vehicle Sales Grow By 33%
टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की मजबूत मांग देखी है, कंपनी ने कुल मिलाकर 4,277 कारों की बिक्री की, जो पिछले साल की इसी अवधि में बेचे गए वाहनों की तुलना में 158 प्रतिशत अधिक है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 1, 2022

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने आज घोषणा की कि उसने अक्टूबर 2022 में 45,423 कारों की बिक्री की है, जो कि कंपनी द्वारा एक साल पहले इसी महीने में बेची गई कारों की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है. हालाँकि, कंपनी ने सितंबर 2022 में 47,000 से अधिक कारें बेचीं और अक्टूबर में यात्री वाहन सेग्मेंट में बिक्री में 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. यह गिरावट कंपनी के पुणे प्लांट को मेंटनेंस कार्य के लिए बंद रखने की वजह से आई है.

    Tiagoटियागो ईवी को 28 सितंबर, 2022 को लॉन्च किया गया था

    टाटा मोटर्स ने अपने ईवी के लिए भी मजबूत मांग देखी है, कंपनी ने कुल मिलाकर 4,277 कारों की बिक्री की, जिसमें पिछले साल की इसी अवधि में 158 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. सितंबर 2022 में कंपनी द्वारा बेचे गए ईवी की तुलना में महीने-दर-महीने 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी के पास वर्तमान में अपने पोर्टफोलियो में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक कारें हैं, जिसमें टाटा नेक्सॉन ईवी, टिगोर ईवी और हाल ही में लॉन्च की गई टियागो ईवी शामिल है.

    यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स को टैक्सी कंपनी ऐवरा से मिला 2,000 एक्सप्रेस-टी ईवी का बड़ा ऑर्डर

    अक्टूबर 2022 के दौरान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 78,335 वाहनों की रही, जबकि अक्टूबर 2021 में कंपनी ने 67,829 कारों की बिक्री की थी. ट्रक और बसों सहित अक्टूबर 2022 में मध्यम भारी और हल्के कॉमर्शियल वाहनों की घरेलू बिक्री 13,251 वाहन रही, जबकि पिछले साल अक्टूबर 2021 में 11,612 वाहनों की बिक्री हुई थी. अक्टूबर 2022 में ट्रकों और बसों सहित मध्यम भारी और हल्के कॉमर्शियल वाहनों की घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की कुल बिक्री अक्टूबर 2021 के 12,723 की तुलना में 13,940 इकाई रही कुल मिलाकर कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में पिछले साल इसी अवधि में 2022 में 2 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल