carandbike logo

कार बिक्री अक्टूबर 2023: ह्यून्दे इंडिया ने 18% से अधिक की वृद्धि दर्ज की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales October 2023: Hyundai India Reports A Growth Of Over 18%
अक्टूबर 2023 में ह्यून्दे ने कुल 68,728 कारों की बिक्री की, जो अक्टूबर 2022 में बेची गई 58,006 कारों की तुलना में 18.48 प्रतिशत ज़्यादा था.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 1, 2023

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया ने अक्टूबर 2023 के लिए अपनी मासिक बिक्री संख्या जारी की है. पिछले महीने, कंपनी की कुल बिक्री 68,728 कारों की रही, जो अक्टूबर 2022 में बेची गई 58,006 कारों की तुलना में साल-दर-साल 18.48 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है.
    अक्टूबर 2023 में कंपनी ने घरेलू बाज़ार में 55,128 कारें बेचीं, जो 2022 में इसी महीने के दौरान बेची गई 48,001 कारों की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत की वृद्धि है. वहीं, कंपनी ने पिछले महीने 13,600 कारों का निर्यात किया जो पिछले साल बिके 10,005 वाहनों की तुलना में लगभग 36 प्रतिशत की वृद्धि है.
    यह भी पढ़ें: भारत में बनी इन कारों को मिली ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार्स की सुरक्षा रेटिंग
    हाल ही में, ह्नून्दे वर्ना को ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली. यह सुरक्षा रेटिंग हासिल करने वाली यह भारत में कंपनी की पहली कार है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल