कार बिक्री अक्टूबर 2023: ह्यून्दे इंडिया ने 18% से अधिक की वृद्धि दर्ज की
हाइलाइट्स
ह्यून्दे मोटर इंडिया ने अक्टूबर 2023 के लिए अपनी मासिक बिक्री संख्या जारी की है. पिछले महीने, कंपनी की कुल बिक्री 68,728 कारों की रही, जो अक्टूबर 2022 में बेची गई 58,006 कारों की तुलना में साल-दर-साल 18.48 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है.
अक्टूबर 2023 में कंपनी ने घरेलू बाज़ार में 55,128 कारें बेचीं, जो 2022 में इसी महीने के दौरान बेची गई 48,001 कारों की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत की वृद्धि है. वहीं, कंपनी ने पिछले महीने 13,600 कारों का निर्यात किया जो पिछले साल बिके 10,005 वाहनों की तुलना में लगभग 36 प्रतिशत की वृद्धि है.
यह भी पढ़ें: भारत में बनी इन कारों को मिली ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार्स की सुरक्षा रेटिंग
हाल ही में, ह्नून्दे वर्ना को ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली. यह सुरक्षा रेटिंग हासिल करने वाली यह भारत में कंपनी की पहली कार है.