carandbike logo

साल 2021 लैंबॉर्गिनी के लिए रहा शानदार, कंपनी ने दर्ज की रिकॉर्ड बिक्री

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Automobili Lamborghini Records Best Ever Worldwide Sales At 8405 Units In 2021
लैम्बॉर्गिनी उरुस 5,021 इकाइयों की बिक्री के साथ बीते साल कंपनी का बेस्टसेलिंग मॉडल था, जबकि वी10-संचालित हुराकैन की 2,586 इकाइयां बेची गईं थीं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 13, 2022

हाइलाइट्स

    इतावली वाहन निर्माता कंपनी लैंबॉर्गिनी ने दुनिया भर में 8,405 कारों की बिक्री में साल-दर-साल (YoY) बिक्री में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कार निर्माता ने 2021 में अपनी अब तक की सबसे अच्छी बिक्री दर्ज की है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए लैंबॉर्गिनी ने अपनी विकास रणनीति और मॉनिटरिंग सिस्टम को श्रेय दिया है. कंपनी ने उन तीनों बड़े-क्षेत्रों में दोहरे अंकों की वृद्धि देखी है जहां लैंबॉर्गिनी मौजूद है. अमेरिका और एशिया-प्रशांत में इसने 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका में इसकी बिक्री में 12 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.

    यह भी पढ़ें : अभिनेता कार्तिक आर्यन ने खरीदी ₹ 4.5 करोड़ की लैंबॉर्गिनी उरुस, बोले ‘खरीद ली' 

    कंपनी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर उनकी कारों की बिक्री का काफी संतुलित विभाजन बना हुआ है, जो क्रमशः 35 प्रतिशत, 27 प्रतिशत और 39 प्रतिशत है. व्यक्तिगत बाजारों की बात करें तो कंपनी ने यूएसए में 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,472 इकाइयां बेचकर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि चीन ने 55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 935 के यूनिट्स की बिक्री की जिस कारण यह दूसरे स्थान पर रहा. जर्मनी में कंपनी ने 16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 706 इकाइयाँ बेचीं और ब्रिटेन में उसने 9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 564 इकाइयाँ बेचीं. कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में 3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 359 कारों की डिलीवरी की है.

    aujq2pr8ऑटोमोबिली लेम्बोर्गिनी के चेयरमैन और सीईओ स्टीफ़न विंकेलमैन

    ऑटोमोबिली लैंबॉर्गिनी के अध्यक्ष और सीईओ स्टीफ़न विंकेलमैन ने कहा, "इस रिकॉर्ड ने हमारे लिए चार मुख्य फैक्टर्स की पुष्टि प्रदान की है, जिनमें हमारी रणनीतिक योजना की दृढ़ता, हमारे ब्रांड की उत्कृष्ट अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा, हमारे लोगों की क्षमता और जुनून और 52 बाजारों में हमारे 173 डीलरों द्वारा दिखाई गई असाधारण व्यावसायिकता और गतिशीलता, जिन्होंने चुनौतीपूर्ण, अनिश्चित समय में हमारे साथ निवेश करना जारी रखा है."

    chq32fs
    लैंबॉर्गिनी उरुस 5,021 यूनिट्स की बिक्री के साथ कंपनी की  बेस्टसेलिंग कार रही

    मॉडलों की बात करें तो कंपनी की कुल बिक्री में 5,021 यूनिट्स की बिक्री के साथ लैंबॉर्गिनी उरुस सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा, जबकि वी10-संचालित हुराकैन की 2,586 यूनिट्स बेची गईं. इसके अलावा, वी12 पावर्ड एवेंटाडोर्स की 798 यूनिट्स को पिछले साल पूरी दुनिया में बेचा गया था. 
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल