बजाज अवेंजर स्ट्रीट 160 की कीमत में फिर हुआ इज़ाफा, नया दाम Rs. 95,891
हाइलाइट्स
बजाज ऑटो ने अवेंजर रेन्ज के एंट्री-लेवल मॉडल बजाज अवेंजर स्ट्रीट 160 की कीमत में 1,000 रुपए का इज़ाफा किया है. अवेंजर स्ट्रीट 160 की अब दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 95,891 रुपए हो गई है. अप्रैल 2020 में बीएस6 इंजन के साथ इस बाइक को लॉन्च करने के बाद ये दूसरी बार है जब कंपनी ने इसकी कीमत को बढ़ाया है. कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद अवेंजर स्ट्रीट 160 भारत की सबसे किफायती क्रूज़र मोटरसाइकिल बनी हुई है और इसके सबसे नज़दीकी मुकाबले वाली सुज़ुकी इंट्रूडर से बाइक कम से कम 26,000 रुपए सस्ती है.
कंपनी ने बाइक के डिज़ाइन, फीचर्स और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. बजाज अवेंजर स्ट्रीट 160 के साथ पहले जैसा 160सीसी का सिंगल-सिलेंडर, सिंगल ओवरहैड कैम, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजैक्शन तकनीक के साथ आता है. दो वॉल्व वाला ये इंजन 14.8 बीएचपी पावर और 13.7 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में 5-स्टेप अडजस्टेबल ट्विन शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. अवेंजर स्ट्रीट 160 के अगले व्हील में 280एमएम डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है.
ये भी पढ़ें : बजाज प्लैटिना 100 ES डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत का खुलासा, 96.9 kmpl माइलेज
बजाज ऑटो की नई अवेंजर स्ट्रीट 160 बीएस6 का कुल भार 156 किग्रा है. भारत में ये मोटरसाइकिल दो कलर विकल्पों में पेश की गई है जिनमें इबोनी ब्लैक और स्पाइसी रैड शामिल हैं. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में इसके अलावा पल्सर 150, पल्सर 200एनएस, पल्सर 180एफ और कम्यूटर सैगमेंट की बजाज प्लैटिना सीटी110, सीटी100 और प्लैटिना 100 शामिल हैं. कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बजाज ऑटो तक कारएंडबाइक पहुंची, लेकिन अबतक कंपनी ने हमारे सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है.