carandbike logo

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग गोवा में शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bajaj Chetak Electric Scooter Bookings Open In Goa
संभावित ग्राहक बजाज चेतक ई-स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट पर रुपये की कीमत वाले मॉडल के साथ बुक कर सकते हैं. प्रीमियम संस्करण के लिए रु. 1.45 लाख के (एक्स-शोरूम) कीमत पर खरीद सकते हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 12, 2022

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो ने गोवा में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है. इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के मापुसा स्थित केटीएम शोरूम में उपलब्ध है और बुकिंग के लिए ऑर्डर रू. 2,000 की टोकन राशि पर खुले हैं. इच्छुक ग्राहक ई-स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट पर प्रीमियम वेरिएंट के लिए रु.1.45 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत वाले मॉडल के साथ बुक कर सकते हैं. चेतक दो वैरिएंट- अर्बन और प्रीमियम में उपलब्ध है.

    p6dhpbmo
    बजाज चेतक के प्रीमिय मॉडल की कीमत रु.1.45 लाख (एक्स-शोरूम) है

    बजाज चेतक पर पावर 3.8 kW इलेक्ट्रिक मोटर से आती है जो लगभग 5 bhp और 16.2 Nm का पीक टॉर्क विकसित करती है. इसमें 3 kWh का  लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जो IP67 की रेटिंग के साथ आता है. कंपनी का कहना है कि इसे एक बार चार्ज करने पर 70 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 95 किमी (इको मोड में) की रेंज के साथ चलाया जा सकता है. चेतक को करीब छह से आठ घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टील बॉडी के साथ आता है और प्रीमियम वेरिएंट पर फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है.

    यह भी पढ़ें : बजाज चेतक पर बने हुस्कवर्ना वेक्टर इलेक्ट्रिक स्कूटर को परीक्षण के दौरान देखा गया

    फीचर्स की बात करें तो बजाज चेतक में एलईडी लाइटिंग, एलईडी डीआरएल, टर्न इंडिकेटर्स, ब्लूटूथ-सक्षम कंसोल, इल्यूमिनेटेड स्विच गियर और एक कनेक्टिविटी ऐप आती है. इसमें फास्ट चार्जिंग का विकल्प नहीं मिलता है लेकिन इसकी बैटरी 60 मिनट में 25 फीसदी तक चार्ज हो सकती है. बजाज ऑटो चेतक पर 3 साल/50,000 किमी की वारंटी प्रदान करता है जबकि लिथियम-आयन बैटरी पैक को 70,000 किमी. या लगभग सात वर्षों तक चलने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल