carandbike logo

एक नया बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर टैस्टिंग के दौरान आया नज़र

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bajaj Chetak Electric Scooter Spied On Test With Hub Motor
हब-माउंटेड मोटर वाला नया वैरिएंट अधिक कीमत के प्रति जागरूक खरीदारों को लक्षित करने में मदद कर सकता है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 26, 2023

हाइलाइट्स

    ऐसा प्रतीत होता है कि बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के अधिक किफायती वैरिएंट पर काम कर रहा है. हाल ही में सार्वजनिक सड़कों पर टैस्टिंग के दौरान स्कूटर की जासूसी तस्वीरें ऑनलाइन सामने आईं हैं. हालांकि डिज़ाइन और स्टाइलिंग पहले से ही बिक्री पर मौजूद मॉडल से अपरिवर्तित है, लेकिन करीब से देखने पर पिछले पहिये में एक महत्वपूर्ण बदलाव का पता चलता है.

     

    यह भी पढ़ें: सरकार इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं से FAME-II सब्सिडी की वसूली के लिए कर रही कानूनी विकल्पों पर विचार

     

    वर्तमान चेतक के विपरीत, जिसमें एक मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और एक डायरेक्ट ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर की सुविधा है, परीक्षण मॉडल में एक हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर थी, जिसके परिणामस्वरूप रियर व्हील रिम पूरी तरह से कवर हो गया. स्कूटर में एक बदला हुआ रियर स्विंग आर्म भी मिलता है, जो मौजूदा मॉडल पर एक तरफा के मुकाबले टैस्टिंग मॉडल पर एक दोनों तरफ दिया गया है.

    Bajaj Chetak test mule

    पैकेज का बाकी हिस्सा अपरिवर्तित रहता है, जिसमें टैस्टिंग में ऑल-एलईडी लाइटिंग भी शामिल है. यह भी देखना बाकी है कि क्या चेतक के नए एंट्री वैरिएंट में मौजूदा मॉडल की तुलना में कुछ फीचर बदलाव देखने को मिलेंगे.

     

    चेतक के इस वैरिएंट की तकनीकी खासियतें क्या होंगी, इस पर कोई स्पष्टता नहीं है, लेकिन यह संभव है कि हब मोटर की कुल ताकत डायरेक्ट ड्राइव यूनिट की तुलना में थोड़ी कम हो सकती है. मौजूदा चेतक की एक बार चार्ज करने पर 90 किमी (दावा) तक की रेंज है.

     

    चेतक का मुकाबला एथर 450X, ओला S1 प्रो और टीवीएस आईक्यूब से है. हब मोटर वाले नए वैरिएंट की कीमत चेतक की वर्तमान कीमत (₹1.30 लाख एक्स-शोरूम) से कम हो सकती है.

     

    सूत्र: 

    Calendar-icon

    Last Updated on September 26, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल