बजाज CT और प्लैटिना की BS6 रेन्ज भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 40,794
हाइलाइट्स
बजाज ऑटो ने भारत में BS6 मानकों वाली मोटरसाइकल का पहला सेट लॉन्च कर दिया है जिसमें बजाज CT और प्लैटिना रेन्ज शामिल हैं. CT रेन्ज को दो विकल्प - बजाज CT100 और CT110 में उपलब्ध कराया गया है जिनकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 40,794 रुपए है. इसके समान बजाज प्लैटिना को भी दो वेरिएंट्स 100cc और 110cc एच-गियर में उपलब्ध कराया गया है जिनकी शुरुआती कीमत 47,264 रुपए रखी गई है. इसके अलावा प्लैटिना 100 इलैक्ट्रिक की कीमत 54,797 रुपए है जो इसके BS4 मॉडल से 6,368 रुपए अधिक है.
बजाज CT100 के साथ 102cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 7500 rpm पर 7.5 bhp पावर और 5500 rpm पर 8.24 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इसके अलावा बजाज CT110 में 115cc का इंजन लगाया गया है जो प्लैटिना 110 से लिया गया है. ये इंजन 7000 rpm पर 8.4 bhp पावर और 5000 rpm पर 9.81 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसे कंपनी ने 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. अब कंपनी ने दोनों ही बाइक्स में लगे इंजन को इलैक्ट्रॉनिक इंजैक्शन सिस्टम से लैस किया है.
ये भी पढ़ें : BS6 TVS स्टार सिटी+ भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 62,034
बजाज ऑटो की अपडेटेड रेन्ज में बजाज प्लैटिना रेन्ज के 100cc मॉडल के साथ 102cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो CT100 में भी लगा हुआ है और कंपनी ने इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. बजाज प्लैटिना 110 एच गियर की बात करें तो इसमें 110cc का इंजन दिया गया है जो 7000 rpm पर 8.4 bhp पावर और 5000 rpm पर 9.81 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है जिसे कंपनी ने 5-स्पीड गियरबॉक्स में उपलब्ध कराया है. ये दोनों इंजन भी इलैक्ट्रॉनिक इंजैक्शन सिस्टम के साथ आते हैं जो इनके ज़्यादा बेहतर प्रदर्शन में मदद करता है.