बजाज ने दूसरी बार बढ़ाई डॉमिनार 250 की कीमत, Rs. 1,625 का हुआ इज़ाफा

हाइलाइट्स
बजाज ऑटो ने डॉमिनार 250 की कीमतों में रु 1,625 का इज़ाफा कर दिया है. इससे पहले नई बीएस6 मोटरसाइकिल की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 1.64 लाख से बढ़कर रु 1,65,715 हो गई है. अभी इस बात को एक महीना भी नहीं हुआ जब कंपनी ने डॉमिनार 250 की कीमतों में रु 4,090 का इज़ाफा किया है. ये मोटरसाइकिल मार्च 2020 में लॉन्च की गई है और तब इसकी एक्सशोरूम कीमत रु 1.60 लाख रखी गई थी और लॉन्च के बाद से यह बाइक की कीमतों में दूसरी बढ़ोतरी है. इस बाइक की कीमतें बढ़ाने के अलावा इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. बजाज ने डॉमिनार की सफलता के बाद बाज़ार में मजबूत पकड़ बनाने के लिए इसके कम दमदार 250 सीसी मॉडल को बाज़ार में उतारा है जो अब थोड़ी महंगी पड़ेगी.

बजाज ऑटो की यह मोटरसाइकिल डॉमिनार 400 का छोटा रूप है और कंपनी इसे स्पार्ट्स टूरिंग मशीन बता रही है जिसमें केटीएम 250 ड्यूक से लिया गया इंजन लगा है. 248.8सीसी का ये सिंगल-सिलेंडर इंजन 8500 आरपीएम पर 26 बीएचपी पावर और 6500 आरपीएम पर 23.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को बीएस6 मानकों वाला बनाया है जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच दिया गया है. बजाज ऑटो का दावा है कि डॉमिनार 250 की टॉप स्पीड 132 किमी/घंटा है और 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में इसे सिर्फ 10.5 सेकंड लगता है.
ये भी पढ़ें : पल्सर 200NS को नए रंगों में पेश करेगी बजाज, हालिया वीडियो में हुई पुष्टि

बजाज डॉमिनार 250 के अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. ब्रेकिंग की बात करें तो अगले व्हील में 300एमएम डिस्क के साथ पिछले व्हील में 230एमएम डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, इसके साथ ही कंपनी ने डुअल-चैनल एबीएस भी नई बाइक में उपलब्ध कराया है. बाइक में लंबी दूरी तय करने के लिए आरामदायक सीट और फ्यूल टैंक पर सेंकेडरी डिस्प्ले लगाया गया है जिसमें समय, गियर पोज़िशन और ट्रिप की जानकारी मिलती है. बजाज डॉमिनार 250 में फुल एलईडी हैडलैंप के साथ ऑटो हैडलैंप फीचर और ट्विन-बैरल एग्ज़्हॉस्ट दिया गया है जो इसे स्पोर्टी बनाते हैं. कंपनी इस बाइक को सिर्फ एक वेरिएंट और दो कलर्स में बेचेगी जिसमें केयॉन रैड और वाइन ब्लैक शामिल है.