बजाज पल्सर डैगर ऐज एडिशन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 1.02 लाख

हाइलाइट्स
बजाज ऑटो के लिए भारतीय बाज़ार में पल्सर रेन्ज सफलता की सीढ़ी है. यहां तक कि वित्तीय वर्ष 2021 में बजाज ऑटो ने 9,45,978 पल्सर बेची जिसमें इस बाइक के सारे मॉडल्स शामिल हैं. हाल में नई पल्सर एनएस 125 लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने इस बाइक रेन्ज में बजाज ने खामोशी से पल्सर 150, पल्सर 180 और पल्सर 220 एफ के लिए डैगर ऐज एडिशन भारत में लॉन्च किए हैं. सनद रहे कि हमने पहले ही आपको बजाज द्वारा नए रंगों में 220 एफ के लॉन्च की जानकारी दी थी.
पल्सर 220एफ डैगर ऐज एडिशन की दिल्ली में एक्सशोरू कीमत रु 1.28 लाख हैबजाज पल्सर 220एफ डैगर ऐज एडिशन को चार रंगों में पेश किया गया है जिनमें पर्ल व्हाइट, सफायर ब्लू, वॉल्कैनिक रैड और स्पार्कल ब्लैक शामिल हैं. बजाज पल्सर 220एफ के साथ पहले जैसा 220 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 8500 आरपीएम पर 20.11 बीएचपी ताकत और 7000 आरपीएम पर 18.55 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. नई पल्सर 220एफ डैगर ऐज एडिशन की दिल्ली में एक्सशोरू कीमत रु 1.28 लाख है.
दिल्ली में बाइक की एक्सशोरूम कीमत रु 1.10 लाख हैबजाज ऑटो ने पल्सर 180 डैगर ऐज एडिशन को पर्ल व्हाइट, वॉल्कैनिक रैड अओर स्पार्कल ब्लैक कलर दिए हैं, लेकिन इसे सफायर ब्लू कलर में पेश नहीं किया गया है. रंगों के नए विकल्पों को नए ग्राफिक्स भी मिले हैं. कंपनी ने इंजन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है. पल्सर 180 पहले जैसे 178.6 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है जो 8500 आरपीएम पर 16.76 बीएचपी ताकत और 6500 आरपीएम पर 14.52 एनएम पीक टॉर्क बनाने लगता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है और दिल्ली में बाइक की एक्सशोरूम कीमत रु 1.10 लाख है.
ये भी पढ़ें : 2021 बजाज पल्सर NS 125 भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 93,690
पल्सर 150 डैगर ऐज एडिशन की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 1.02 लाख हैअंत में बजाज पल्सर 150 डैगर ऐज एडिशन को दो रंगों - पर्ल व्हाइट और सफायर ब्लू में लॉन्च किया गया है. बाइक को पहले जैसा 149.5 सीसी सिंगल-सिलेंडर बीएस6 इंजन मिला है जो 8000 आरपीएम पर 1308 बीएचपी ताकत और 6500 आरपीएम पर 13.25 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है. पल्सर 150 डैगर ऐज एडिशन की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 1.02 लाख है, वहीं डुअल-डिस्क वेरिएंट के लिए कीमत रु 1.05 लाख तक जाती है.















![Bajaj Dominar 400 [2019]](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimages.carandbike.com%2Fbike-images%2Fbig%2Fbajaj%2Fdominar-400-2019%2Fbajaj-dominar-400-2019.jpg%3Fv%3D20&w=640&q=75)


















































