बजाज प्लैटिना 100 ES डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत का खुलासा, 96.9 kmpl माइलेज
हाइलाइट्स
बजाज ऑटो ने भारत में इलैक्ट्रिक स्टार्ट वाली बजाज प्लैटिना 100 ES की कीमतों का खुलासा कर दिया है जो 59,373 रुपए है. कीमतों की तुलना करें तो प्लैटिना 100 ES अलॉय और प्लैटिना 100 केएस अलॉय किक स्टार्ट की कीमतें क्रमशः 55,546 रुपए और 49,261 रुपए हैं. उपरोक्त सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली हैं. बजाज प्लैटिना 100 ES डिस्क ब्रेक प्लैटिना 100 रेन्ज का टॉप मॉडल है और ES डिस्क ब्रेक वेरिएंट और रैगुलर ES वेरिएंट में सिर्फ एक अंतर है और वो डिस्क ब्रेक का है. बजाज ऑटो ने प्लैटिना 100 की बीएस6 रेन्ज को लगभग 2 महीने पहले ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है.
इंजन की बात करें तो प्लैटिना 100 ES डिस्क ब्रेक में पहले जैसा 102सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो बीएस6 मानकों वाला है. ये इंजन 7,500 आरपीएम पर 7.77 बीएचपी पावर और 5,500 आरपीएम पर 8.34 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया है और दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में ये बाइक 96.9 किलोमीटर तक चलती है. बजाज का दावा है कि प्लैटिना 100 ES डिस्क ब्रेक वेरिएंट की अधिकतम रफ्तार 90 किमी/घंटा है.
ये भी पढ़ें : बजाज के औरंगाबाद प्लांट में 140 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, दो की मौत की पुष्टि
प्लैटिना 100 ES डिस्क ब्रेक वेरिएंट की स्टाइल भी सामान्य ES मॉडल जैसी ही रखी गई है. बाइक के अगले हिस्से में दूसरी जगह पर लगाए गए एलईडी डेटाइन रनिंग लाइट जो हैडलैंप्स के टॉप पर लगे हैं, इसके अलावा बाइक के वायज़र को भी अब डार्क प्लास्टिक में बनाया गया है जो पहले दिए गए बॉडी कलर्ड से काफी अलग है. मोटरसाइकिल की सीट को अब रिब्ड डिज़ाइन दी गई है जो इसके दमदार मॉडल प्लैटिना 110 एच-गियर से ली गई है.