carandbike logo

बजाज पल्सर 180 का उत्पादन भारत में हुआ बंद, जानें किस बाइक ने ली इसकी जगह

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bajaj Pulsar 180 Discontinued In India Replaced By Pulsar 180F
बाज़ार में काफी बिकने वाली बजाज पल्सर 180 को कंपनी ने बंद कर दिया है और इसकी जगह अब पल्सर 180F ने ली है. जानें कितनी दमदार है बजाज पल्सर 180F?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 11, 2019

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो ने भारत में अपनी पाफपुलर बाइक पल्सर 180 को बंद कर दिया है. बाज़ार में काफी बिकने वाली बजाज पल्सर 180 को कंपनी ने बंद कर दिया है और इसकी जगह अब पल्सर 180F ने ली है जिसकी अंडरपिनिंग्स सामान्य पल्सर 180 से ली गई है, लेकिन ज़्यादा दमदार पल्सर 220F की तर्ज़ पर बाइक को सेमी-फेयर्ड बनाया है. जहां बजाज ने इस खबर की कोई पुष्टि अबतक नहीं की है, वहीं मुंबई, दिल्ली और पुणे की डीलरशिप ने बताया कि इस मोटरसाइकल का उत्पादन बंद कर दिया गया है और यह सिर्फ तबतक बेची जाएगी, जबतक इसका स्टॉक खत्म नहीं हो जाता. बहरहाल, बजाज ऑटो ने नई पल्सर 180F को इस साल की शुरुआत में पेश किया गया है जिसने सामान्य पल्सर 180 की जगह ली है और मुंबई में बजाज पल्सर 180F की एक्सशोरूम कीमत 86,490 रुपए है.

    47g626bo

    बजाज ऑटो ने नई पल्सर 180F को इस साल की शुरुआत में पेश किया गया है

    बजाज पल्सर क्लासिक सीरीज़ अब भी कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक्स को लिए है. बजाज पल्सर 150 और पल्सर 180 दोनों ही काफी पसंद की जाती हैं, वहीं पल्सर 220F लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है. मोटरसाइकल की पहचान में बदलाव लाने के लिए कंपनी ने पल्सर 180F लॉन्च की थी, इससे ज़्यादा दमदार पल्सर 220F को भी अच्छा-खासा नाम कमाने को मिलेगा. बता दें कि बजाज पल्सर 180F और पल्सर 220F के बहुत सारे पुर्ज़े लगभग समान हैं जिनमें बाइक का फ्यूल टैंक, टायर्स, इंस्ट्रुमेंट कंसोल और बाकी कई पार्ट्स शामिल हैं, वहीं दोनों बाइक्स में जो सबसे बड़ा अंतर है वह इंजन का है.

    ये भी पढ़ें : हीरो मोटोकॉर्प की बिल्कुल नई फुल फेयर्ड बाइक हुई स्पॉट, लेगी करिज़्मा की जगह!

    बजाजा ऑटो ने नई पल्सर 180F में 178cc का एयर-कूल्ड, कार्बुरेटेड इंजन लगाया है जो 8500 rpm पर 17 bhp पावर और 6500 rpm 14 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन के साथ पिछले हिस्से में डुअल नाइट्रॉक्स शॉक अबज़ॉर्वर्स दिए हैं. बाइक के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं और फिलहाल कंपनी ने इस एबीएस से लैस नहीं किया है जो संभवतः जल्द लॉन्च किया जाएगा और अभी बेची जा रही पल्सर 180F के मुकाबले ABS वाले मॉडल की कीमत 6,000-8,000 रुपए ज़्यादा होगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल