carandbike logo

बजाज पल्सर N160 बाज़ार में लॉन्च हुई, कीमत Rs. 1.23 लाख से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bajaj Pulsar N160 Launched In India, Prices Start At ₹ 1.23 Lakh
नई बजाज पल्सर N160 एक छोटी पल्सर N250 की तरह दिखती है और यह सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट के अलावा सेगमेंट में पहली बार आए डुअल-चैनल ABS वैरिएंट में भी उपलब्ध है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 23, 2022

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो ने नई पल्सर N160 स्पोर्ट्स कम्यूटर के लॉन्च के साथ एक धमाका किया है. यह नई पल्सर 250 के प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरा मॉडल है. नई पेशकश ₹ 1.23 लाख की कीमत वाले सिंगल-चैनल एबीएस मॉडल में उपलब्ध है, जबकि सेगमेंट के पहले डुअल चैनल एबीएस मॉडल की कीमत ₹ 1.28 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. नई पल्सर N160 एक छोटी पल्सर N250 की तरह दिखती है. डिज़ाइन भाषा बड़ी बाइक के समान ही है जिसमें ब्रो एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर लेंस हेडलैंप लगी हैं. साइड और पीछे भी बड़े मॉडल के समान पैनल और स्टाइल दिखते हैं.

    mm4mq53o

    बाइक का डुअल-चैनल मॉडल केवल ब्रुकलिन ब्लैक पेंट स्कीम के साथ उपलब्ध है

    नई बजाज पल्सर N160 पर बड़ा बदलाव, ज़ाहिर है, इसका इंजन है. ताकत 164.82 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन से आती है जो 8,750 आरपीएम पर 15.7 बीएचपी और 6,750 आरपीएम पर 14.65 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. यह पल्सर NS160 से 1 बीएचपी कम है.

    सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक लगा है, जबकि पल्सर N160 को 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं. बाइक N250 के समान एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ-साथ USB कनेक्टिविटी के साथ आती है.

    यह भी पढ़ें: बजाज ऑटो ने चेतक ब्रांड के तहत पुणे में नए प्लांट का उद्घाटन किया

    नई बजाज पल्सर N160 में 14-लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है, जबकि इसका वज़न 154 किलोग्राम बताया गया है. बजाज पल्सर N160 का सिंगल-चैनल ABS मॉडल तीन रंगों - रेसिंग रेड, टेक्नो ग्रे और कैरिबियन ब्लू में आया है. डुअल-चैनल मॉडल केवल ब्रुकलिन ब्लैक पेंट स्कीम के साथ उपलब्ध है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल