carandbike logo

बजाज ने भारत स्टेज-4 मानक वाली पल्सर पेश की

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bajaj Pulsar RS 200 and NS 200 Updated With BS IV Compliant Engine
दुपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल पल्सर के उत्सर्जन मानक भारत स्टेज-4 पूरा करने वाले मॉडल आरएस-200 और एनएस-200 पेश किए हैं. दिल्ली के शोरूम में इनकी कीमत 1.33 लाख रुपये है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 7, 2017

हाइलाइट्स

  • बजाज ऑटो ने पेश किया पल्सर का नया अवतार
  • आरएस-200 में है एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
  • एनएस-200 की शुरूआती कीमत है 96,453 रुपये
दुपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल पल्सर के उत्सर्जन मानक भारत स्टेज-4 पूरा करने वाले मॉडल आरएस-200 और एनएस-200 पेश किए हैं. दिल्ली के शोरूम में इनकी कीमत 1.33 लाख रुपये है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि आरएस-200 एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ और बिना इसके दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगी.

इस प्रणाली के साथ इसकी कीमत 1.33 लाख रुपये और बिना इसके 1.22 लाख रुपये है. कंपनी ने कहा कि एनएस-200 की शुरूआती कीमत 96,453 रुपये है.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल