बजाज वी12 आधिकारिक तौर पर लॉन्च हुई, कीमत 56,282 रुपये
बजाज ऑटो की नई 125 सीसी प्रीमियम कम्यूटर बाइक बजाज वी12 को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया है।
हाइलाइट्स
- बजाज वी12 की डिलिवरी शुरू कर दी गई है
- डिजाइन और स्टाइलिंग बजाज वी15 की तरह ही है
- बाइक का मुकाबला होंडा सीबी शाइन एसपी, हीरो ग्लैमर, यामाहा सैल्यूटो से है
बजाज ऑटो की नई 125 सीसी प्रीमियम कम्यूटर बाइक बजाज वी12 को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया है। बजाज वी12 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 56,282 रुपये रखी गई है। कंपनी ने दिसंबर 2016 में ही इस बाइक को अनाधिकारिक तौर पर बाज़ार में उतार दिया था और मुंबई और पुणे में इस बाइक की डिलिवरी भी शुरू कर दी गई थी। लेकिन, कंपनी ने अब जाकर इस बाइक को अपने ऑफिशियल साइट पर लिस्ट किया है।
बजाज वी12 को बजाज वी15 का डाउन साइज वर्जन कहा जा सकता है। इस बाइक को भी बजाज वी15 की तरह आईएनएस विक्रांत की स्टील से तैयार किया गया है। बजाज वी15 को बाज़ार में मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया से खुश होकर कंपनी ने वी-सीरीज़ में नई बाइक को उतारा है। बजाज वी12 की सीधी टक्कर होंडा सीबी शाइन, हीरो ग्लैमर 125 और यामाहा सैल्यूटो से होगा।
बजाज वी12 में 124.5 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, DTS-i इंजन लगा है जो 10.5 बीएचपी का पावर और 11Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। बाइक में 5-स्पोक एलॉय व्हील 100/90 रियर टायर, 90/90 फ्रंट टायर लगाया गया है।
फिलहाल, डीलर के पास दो कलर ऑप्शन उपलब्ध है जिसमें वाइन रेड और इबॉनी ब्लैक शामिल है। बाइक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बॉडी ग्राफिक्स, क्रोम-टिप्ड मैट ब्लैक एग्जहॉस्ट पाइप, साड़ी गार्ड और ग्रैब रेल लगाया गया है। अब देखना होगा कि वी-सीरीज़ की इस नई बाइक को बाज़ार में कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।
बजाज वी12 को बजाज वी15 का डाउन साइज वर्जन कहा जा सकता है। इस बाइक को भी बजाज वी15 की तरह आईएनएस विक्रांत की स्टील से तैयार किया गया है। बजाज वी15 को बाज़ार में मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया से खुश होकर कंपनी ने वी-सीरीज़ में नई बाइक को उतारा है। बजाज वी12 की सीधी टक्कर होंडा सीबी शाइन, हीरो ग्लैमर 125 और यामाहा सैल्यूटो से होगा।
बजाज वी12 में 124.5 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, DTS-i इंजन लगा है जो 10.5 बीएचपी का पावर और 11Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। बाइक में 5-स्पोक एलॉय व्हील 100/90 रियर टायर, 90/90 फ्रंट टायर लगाया गया है।
फिलहाल, डीलर के पास दो कलर ऑप्शन उपलब्ध है जिसमें वाइन रेड और इबॉनी ब्लैक शामिल है। बाइक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बॉडी ग्राफिक्स, क्रोम-टिप्ड मैट ब्लैक एग्जहॉस्ट पाइप, साड़ी गार्ड और ग्रैब रेल लगाया गया है। अब देखना होगा कि वी-सीरीज़ की इस नई बाइक को बाज़ार में कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।
Last Updated on January 5, 2017
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.