carandbike logo

बैटरी स्वैपिंग स्टार्टअप चार्जअप ने दिल्ली में EV मेले का आयोजन किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Battery Swapping Startup- Chargeup Organizes EV Mela In Delhi
ईवी पारिस्थितिकी तंत्र के हितधारकों को एक साथ लाने का विचार है, जो आसान फाइनेंस और सस्ती ईएमआई के साथ-साथ खरीद प्रक्रिया के लिए वन-स्टॉप समाधान के साथ अंतिम मील गतिशीलता ड्राइवरों को लाभान्वित करता है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 17, 2022

हाइलाइट्स

    दिल्ली स्थित ईवी बैटरी स्वैपिंग स्टार्टअप, चार्जअप ने पश्चिमी दिल्ली में एक ईवी मेला का आयोजन किया. ईवी मेले में एनबीएफसी, ईवी ओईएम, ई-कॉमर्स और खाद्य वाणिज्य कंपनियों जैसे हीरो इलेक्ट्रिक, लोहिया ऑटो, शेमा इलेक्ट्रिक, जीईएम, पैसालो, जोमैटो, ब्लिंकिट, वाहन, रैपिडो और उबर ने भाग लिया. ईवी पारिस्थितिकी तंत्र के हितधारकों को एक साथ लाने का विचार है, जो आसान फाइनेंस और सस्ती ईएमआई के साथ-साथ खरीद प्रक्रिया के लिए वन-स्टॉप समाधान के साथ अंतिम मील गतिशीलता ड्राइवरों को लाभान्वित करता है. यह दोपहिया और तिपहिया चालकों को वाहन डेमो लेने की अनुमति देगा और यदि वे खरीदने की योजना बनाते हैं तो उन्हें मौके पर ही ऋण स्वीकृत हो जाएगा. ऋण के लिए आवेदन करने वाले ड्राइवर भी लकी ड्रॉ के पात्र होंगे.

    यह भी पढ़ें: टीवीएस इलेक्ट्रिक वाहनों में अतिरिक्त ₹ 1000 करोड़ का निवेश करेगी

    2

    चार्जअप के सह-संस्थापक और सीईओ वरुण गोयनका ने कहा, "चार्जअप में हम ईवी को अपनाने की लागत और सुविधा के मुद्दों को हल करके अंतिम मील मोबिलिटी ड्राइवरों के विकास को शक्ति प्रदान कर रहे हैं. हमारी पहल के जरिये ईवी ड्राइवरों को आसान बैटरी स्वैपिंग सेवाओं के माध्यम से रेंज की चिंता को दूर करने में मदद की है. हमने ईवी ड्राइवरों और उनके परिवारों के लिए बेहतर वित्तीय सुरक्षा और जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए उनकी परिचालन सीमा और कमाई क्षमता को लगभग दोगुना करने की सुविधा भी प्रदान की है. यह ईवी मेला इस दिशा में एक कदम आगे है. यह ईवी मेला ईवी अपनाने से लेकर रोजगार तक एक संपूर्ण पेशकश प्रदान करता है."

    चार्जअप का उद्देश्य इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स के लिए सबसे बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बनाना और अंतिम मील कनेक्टिविटी स्पेस में ईवी को बड़े पैमाने पर अपनाने में मदद करना है.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on October 17, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल