बेनेली 502सी के भारत में लॉन्च की तारीख आई सामने, पैसा वसूल होगी नई बाइक

हाइलाइट्स
बेनेली इंडिया ने कुछ समय पहले ही अर्बन क्रूज़र मोटरसाइकिल 502सी से पर्दा हटाया था और अब इसके भारत में लॉन्च की तारीख का ऐलान भी कर दिया गया है. बेनेली कल यानी 29 जुलाई 2021 को नई 502सी लॉन्च करेगी और देश में यह कंपनी की इस साल पहली मोटरसाइकिल होगी. बेनेली ने देशभर की डीलरशिप पर बाइक की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और रु 10,000 टोकन के साथ बाइक को बुक किया जा सकता है. दिखने में वाक़ई यह बाइक डुकाटी डिआवल जैसी है. इसके साथ छोटी घुमावदार सीट, साफ दिखाई देती ट्रैलिस फ्रेम, अगले हिस्से में पेटल डिस्क, लंबे आकार का फ्यूल टैंक और हैडलाइट का आकार भी डुकाटी डिआवल से मिलता-जुलता है.
रु 10,000 टोकन के साथ बाइक को बुक किया जा सकता हैबेनेली इंडिया ने 502सी के साथ पहले जैसा बीएस6 इंजन दिया है जो लिओनचीनो में लगा है, यह 500 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 8,500 आरपीएम पर 46.8 बीएचपी ताकत और 6,000 आरपीएम पर 46 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और इसे 21.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी मिला है. बाइक का अगला हिस्सा 41 मिमी यूएसडी फोर्क्स और पिछला हिस्सा मोनोशॉक सस्पेंशन से लैस है. कंपनी ने बाइक के अगले पहिए में ट्विन 280 मिमी डिस्क और पिछले पहिए में 240 मिमी सिंगल डिस्क दिया है, इसके अलावा सामान्य तौर पर एबीएस भी मिलेगा. अनुमान है कि भारत में मोटरसाइकिल की कीमत करीब रु 5 लाख होगी.
ये भी पढ़ें : बेनेली इम्पीरियाले 400 की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की गई
दिखने में वाक़ई यह बाइक डुकाटी डिआवल जैसी हैमोटरसाइकिल के साथ संभावित रूप से पूरी तरह एलईडी लाइटिंग, टीएफटी इंस्ट्रुमेंट कंसोल और अडजस्ट होने वाले अगले फुटपैग्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. 2021 पर नज़र डालें तो बेनेली ने भारत में अबतक बीएस6 मानकों वाला इंपीरियाले 400 के साथ लिओनचीनो 500 और टीआरके ऐडवेंचर बाइक रेन्ज पेश की है. भारत में यह बेनेली का इस साल पहला बिल्कुल नया मॉडल होगा. जहां बाज़ार में फिलहाल बाइक का कोई सीधा मुकाबला मौजूद नहीं है, वहीं इसका संभावित मुकाबला होंडा रेबेल 500 से होगा जिसे इसी साल भारत में लॉन्च किया जाना है. इसके अलावा बेनेली 502सी का मुकाबला कावासाकी वल्कान एस से भी हो सकता है.
















































