carandbike logo

बेंटले इंडिया ने मुंबई और बेंगलुरु में अपना पहला शोरूम खोला

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bentley India Opens First Showrooms In Mumbai, Bengaluru
नए शोरूम स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी में खोले जाने वाले पहले शोरूम हैं, जिसकी घोषणा जुलाई 2025 में की गई थी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 12, 2025

हाइलाइट्स

  • मुंबई और बेंगलुरु में पहले शोरूम खुले
  • बेंटायगा EWB, कॉन्टिनेंटल GT और फ्लाइंग स्पर पेश
  • नई दिल्ली में भी एक नया शोरूम खुलेगा

लग्ज़री कार निर्माता बेंटले मोटर्स ने भारतीय बाज़ार में मुंबई और बेंगलुरु में आधिकारिक तौर पर अपने पहले शोरूम खोल दिए हैं. मुंबई से शुरुआत करते हुए, यह नया एक्सपीरियंस सेंटर, होटल ट्राइडेंट, नरीमन पॉइंट में स्थित है और इसे इन्फिनिटी कार्स के साथ साझेदारी में स्थापित किया गया है. बेंगलुरु डीलरशिप, कुन प्रीमियम कार्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी में स्थापित की गई है और इंद्रप्रस्थ इन्विक्टस में स्थित है. ये नई डीलरशिप स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया (SAVWIPL) के तहत स्थापित होने वाली पहली डीलरशिप हैं, जिसने जुलाई 2025 में इस ब्रिटिश ब्रांड का स्वागत किया था.

 

यह भी पढ़ें: बेंटले EXP 15 कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, दिखी ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक कार

Bentley Motors First India Showroom Details Location Cars Images 2

शोरूम में लक्ज़री कार निर्माता के कई मॉडल पेश किये गए हैं, जिनमें बेंटायगा एसयूवी, कॉन्टिनेंटल जीटी और फ्लाइंग स्पर शामिल हैं. हालाँकि इन कारों की कीमतें अभी तक सामने नहीं आई हैं, लेकिन ग्राहक डीलरशिप के ज़रिए ऑर्डर दे सकते हैं.

 

स्थानीय स्तर पर अपने परिचालन को संभालने के लिए, बेंटले ने SAVWIPL के अंतर्गत एक समूह कंपनी, बेंटले इंडिया नाम की एक नई यूनिट की स्थापना की है. यह प्रभाग देश में बिक्री, मार्केटिंग और बिक्री-ऑफ्टर सेल्स सर्विस देखरेख करेगा. एबे थॉमस को बेंटले इंडिया का ब्रांड निदेशक नियुक्त किया गया है, जिन्हें इस क्षेत्र में कंपनी की विकास रणनीति को आगे बढ़ाने का काम सौंपा गया है.

Bentley Motors First India Showroom Details Location Cars Images 1

शुरुआत में, बेंटले इंडिया तीन डीलरशिप साझेदारों के माध्यम से परिचालन करेगी, जिसकी शुरुआत मुंबई और बेंगलुरु से होगी, तथा निकट भविष्य में नई दिल्ली में भी एक आउटलेट खोला जाएगा.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय बेंटले मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल