भारत की सबसे अच्छी 250cc बाइकें, प्रदर्शन और नज़दीकी मुकाबले की जानकारी

हाइलाइट्स
250 सीसी की बाइक श्रेणी में भारतीय ग्राहकों को काफी अच्छी वेरायटी मिलती है. स्ट्रीट बाइक्स हों या फुल-फेयर्ड 250 सीसी स्पोर्ट बाइक, या फिर एंट्री लेवल ऐडवेंचर बाइक, 250 सीसी ऐसा सेगमेंट है जो हर किस्म के राइडर के लिए उपयुक्त है. इसके अलावा कीमतों के मामले में भी यह सेगमेंट काफी प्रचलित है. यहां कई राइडर्स कम दमदार बाइक से इस सेगमेंट में आते हैं तो कुछ इसी सेगमेंट की बाइक पहली बार खरीदते हैं. इस खबर के माध्यम से हम आपको बता रहे हैं कुछ बेहतरीन 250 सीसी बाइक्स के बारे में जो इस समय भारत में बिक रही है.
बजाज डॉमिनार 250

एक्सशोरूम कीमतः रु 1.70 लाख
नज़दीकी मुकाबलाः सुज़ुकी जिक्सर 250 - रु 1.69 लाख
हुस्कवार्ना स्वार्टपिलेन 250

एक्सशोरूम कीमतः रु 1.98 लाख
नज़दीकी मुकाबलाः हुस्कवार्ना विटपिलेन 250 - रु 1.94 लाख
केटीएम 250 ऐडवेंचर

केटीएम 250 ऐडवेंचर आपको केटीएम ऐडवेंचर परिवार में बहुत कम कीमत पर शामिल होने का मौका देती है. यह केटीएम 250 ड्यूक पर आधारित है, लेकिन इसकी फ्रेम और पुर्ज़े केटीएम 390 ड्यूक से लिए गए हैं. नए ऐडवेंचर राइडर्स को आकर्षित करने के लिए तैयार की गई केटीएम 250 ऐडवेंचर एक बहुमुखी मशीन है जिसे रोज़ाना इस्तेमाल के अलावा कभी-कभी लंबी दूरी तक चलाने और एक हद्द तक ऑफ-रोडिंग के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है. आकार में 250 ऐडवेंचर इसके दमदार मॉडल 390 ऐडवेंचर जैसी ही है और इसका भार भी 177 किग्रा ही है. बाइक में 248.8 सीसी का इंजन लगा है जो 29.5 बीएचपी ताकत और 24 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है.
एक्सशोरूम कीमतः रु 2.54 लाख
नज़दीकी मुकाबलाः केटीएम 250 ड्यूक - रु 2.20 लाख
ये भी पढ़ें : मई 2021 में इन 7 कारों पर मिल रहे हैं सबसे बड़े डिस्काउंट
सुज़ुकी जिक्सर SF 250

सुज़ुकी जिक्सर SF 250 इस फेहरिस्त की इकलौती पूरी तरह फेयर्ड मोटरसाइकिल है. बाइक को कंटेंपररी डिज़ाइन के साथ दमदार इंजन दिया गया है जो एसओसीएस तकनीक के साथ आता है. जिक्सर SF 250 में कंपनी ने 249सीसी सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन लगाया है जो 26 बीएचपी पावर और 22.6 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक को सुज़ुकी ऑयल-कूलिंग सिस्टम एसओसीएस तकनीक दी गई है जो कंपनी के मुताबिक लिक्विड-कूल्ड से बेहतर है. बाइक के अगले हिस्से में जहां टेलिस्कोपिक फोर्क्स लगे हैं, वहीं पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन लगाए गए हैं. दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक देने के साथ कंपनी ने सामान्य तौर पर डुअल-चैनल एबीएस उपलब्ध कराया है.
एक्सशोरूम कीमतः रु 1.80 लाख
नज़दीकी मुकाबलाः सुज़ुकी जिक्सर 250 - रु 1.69 लाख
यामाहा एफज़ैड25

यामाहा एफज़ैड25 इंडिया यामाहा की पहली 250 सीसी बाइक है और इस सेगमेंट में अब भी यह सबसे सस्ती बाइक बनी हुई है. वज़न में हल्की होने के साथ यह बाइक काफी फुर्तीली है और इसे चलाना काफी आसान है, प्रदर्शन में भी बाइक बहुत दमदार है और सड़क पर इसकी मौजूदगी नज़र में आती है. रोज़ाना के इस्तेमाल और चुनौतीपूर्ण रास्तों, दोनों ही दशा में यह काफी अच्छे से काम करती है. बाइक में 249 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जो 20.51 बीएचपी ताकत और 20.1 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कुल मिलाकर बाइक का कम वज़न इसे काफी चुस्त बनाता है और राइडर को इसका प्रदर्शान इसी लिए पसंद भी आता है. इस सेगमेंट के हिसाब से सुज़ुकी एफज़ैड25 एक पैसा वसूल मोटरसाइकिल है.
एक्सशोरूम कीमतः रु 1.54 लाख
नज़दीकी मुकाबलाः सुज़ुकी जिक्सर 250 - रु 1.69 लाख