carandbike logo

BGAUSS ने C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया, कीमत Rs. 1 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BGAUSS Launches C12i EX Electric Scooter, Priced At Rs. 1 Lakh
कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर का विकास और डिजाइन उनके चाकन प्लांट में किया जाएगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 6, 2023

हाइलाइट्स

    BGAUSS ने ₹ 99,999 की शुरुआती कीमत पर एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, BGAUSS C12i EX लॉन्च किया है. विशेष कीमत 19 सितंबर, 2023 तक लागू रहेगी और खरीदारों को स्कूटर पर 5 साल की वारंटी भी मिलेगी. इलेक्ट्रिक स्कूटर C12i MAX का निचला-स्पेक वैरिएंट है, जो कुछ महीनों से बाजार में है और इसकी कीमत ₹1.26 लाख (एक्स-शोरूम) है.

     

    यह भी पढ़ें: ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने ईवी लॉबी से दूरी बनाने के लिए SMEV को नोटिस दिया


    नया BGAUSS C12i EX 3 घंटे की चार्जिंग टाइम के साथ आता है और इसमें रिमूवेबल लिथियम आयन (LFP) बैटरी है. इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 किमी की प्रमाणित ARAI रेंज दे सकता है. स्कूटर CAN-सक्षम कनेक्टेड तकनीक से सुसज्जित है, और यह IP 67-रेटेड भी है, जिसका अर्थ है कि इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पानी, अत्यधिक गर्मी और धूल से सुरक्षित हैं.

    Bgauss C12i EX 1

    इलेक्ट्रिक मोटर के लिए स्कूटर 2500-वाट (पी) रोटर से लैस है. यह सात रंग विकल्प में उपलब्ध है. कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर का विकास और डिजाइन उनके चाकन प्लांट में किया जाएगा.

     

    BGAUSS के संस्थापक और सीईओ, हेमंत काबरा ने कहा, "BGAUSS में, हम भारत में ईवी क्रांति में सबसे आगे रहने के लिए उच्च प्रदर्शन, सुरक्षित और बुद्धिमान इलेक्ट्रिक स्कूटर देने के अपने मिशन के लिए प्रतिबद्ध हैं, निर्माण गुणवत्ता, सुरक्षा और प्रदर्शन में उच्चतम मानक स्थापित करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता ने हमें इस उल्लेखनीय क्षण तक पहुंचाया है. 100% भारत में बना C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर हमारे समर्पण का उदाहरण है. हमारे C12i MAX की प्रतिक्रिया प्रभावशाली थी, और हम हमारे ग्राहकों के आभारी हैं जिन्होंने हमारे हरित और टिकाऊ गतिशीलता समाधानों पर भरोसा दिखाया है. हमें उम्मीद है कि हमारे नए स्कूटर, C12i EX को भी हमारे ग्राहकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी. ई-स्कूटर ₹99,999 की प्रारंभिक कीमत पर आएगा जोकि 19 सितंबर, 2023 उपलब्ध होंगी."

    Bgauss C12i EX 2

    ग्राहक नए BGAUSS C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट से, या पूरे भारत में ब्रांड की 125 डीलरशिप में से किसी पर जाकर बुक कर सकते हैं. कंपनी ने यह भी कहा है कि C12i EX को ₹6197 के डाउन पेमेंट पर बुक किया जा सकता है, शुरुआती ईएमआई मात्र ₹2437 है. 

    Calendar-icon

    Last Updated on September 6, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल