carandbike logo

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: हीरो ज़ूम 160 मैक्सी-स्कूटर रु.1.48 लाख में लॉन्च हुआ

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bharat Mobility Global Expo 2025: Hero Xoom 160 Maxi-Scooter Launched At Rs 1.48 Lakh
ज़ूम 160 हीरो मोटोकॉर्प के पोर्टफोलियो में प्रमुख स्कूटर है और यह 156 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन है और यह यामाहा एरोक्स और अप्रिलिया SR160 को टक्कर देगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 18, 2025

हाइलाइट्स

  • हीरो ज़ूम 160 को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च किया गया
  • 14 बीएचपी की ताकत और 13.7 एनएम टॉर्क पैदा करने वाला 156 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है
  • यामाहा एरोक्स और अप्रिलिया SR160 को टक्कर देती है

EICMA 2023 में ज़ूम 160 को पेश करने के बाद, हीरो मोटोकॉर्प ने अब भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में मैक्सी-स्कूटर लॉन्च किया है. ज़ूम 160 ब्रांड की ज़ूम सीरीज़ की एक प्रमुख पेशकश है और इसे रु.1.48 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. ज़ूम 160 हीरो की 160 सीसी स्कूटर सेगमेंट में शुरुआत है, जो 125 सीसी सीरीज़ से परे अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करता है. हीरो का कहना है कि स्कूटर की बुकिंग अगले महीने शुरू होगी और डिलेवरी मार्च 2025 में शुरू होगी.

Hero Xoom 160

डिजाइन के लिहाज से, ज़ूम 160 में एक लंबा और चिकना फ्रंट एप्रन है, इसमें एडवेंचर-स्टाइल डिज़ाइन है, जिसमें डुअल-चेंबर एलईडी हेडलाइट्स और एक विंडस्क्रीन है, जो अच्छी उपस्थिति बनाती है और स्कूटर का स्टेप-थ्रू डिज़ाइन व्यावहारिकता को भी बढ़ाता है. पिछला हिस्सा कोणीय है, जिसमें ऊपर की ओर उठी हुई पिछली सीट और एलईडी टेललाइट है.

 

यह भी पढ़ें; भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: हीरो ज़ूम 125 रु.86,900 में हुआ लॉन्च

 

फीचर्स में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन शामिल हैं. स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनो-शॉक दिया गया है. ब्रेकिंग का काम दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक द्वारा किया जाता है.

 

ज़ूम 160 एक 156 cc लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आता है, जो एक्सट्रीम 160R 4V में मिलने वाली यूनिट से अलग है. यह 8,000 आरपीएम पर प्रभावशाली 14 बीएचपी की ताकत और 6,500 आरपीएम पर 13.7 एनएम का टॉर्क पैदा करता है, जो इसे यामाहा एरोक्स 155 और अप्रिलिया एसआर160 जैसे मैक्सी-स्कूटर के बीच एक मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित करता है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल