carandbike logo

BMW G 310 RR भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 2.85 लाख से शुरू

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BMW G 310 RR Launched In India; Prices At Rs. 2.85 Lakh
बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर टीवीएस अपाचे जी 310 आरआर पर आधारित है, लेकिन कंपनी ने बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किये हैं, इसमें बीएमडब्ल्यू-विशिष्ट रंग और ग्राफिक्स मिलते हैं, जो इसे बीएमडब्ल्यू मोटरराड मॉडल के अनुरूप बनाते हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 15, 2022

हाइलाइट्स

    बीएमडब्ल्यू G 310 RR को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमत स्टैंडर्ड वैरिएंट के लिए रु. 2.85 लाख (एक्स-शोरूम) और स्टाइल स्पोर्ट वेरिएंट के लिए रु. 2.99 लाख तय की गई है. यह जी 310 आर और जी 310 जीएस एडवेंचर टूरर के बाद 310 श्रृंखला में बवेरियन ब्रांड का तीसरा मॉडल है. कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि खरीदार 310 आरआर के लिए मासिक भुगतान रु.3,999 प्रति माह से शुरू कर सकेंगे और साथ ही मॉडल के लिए बुकिंग भी स्वीकार कर रहे हैं. हम पहले से ही जानते हैं कि बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर टीवीएस अपाचे जी 310 आरआर पर आधारित है. कंपनी ने कहा,कि बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं, इसमें बीएमडब्ल्यू-विशिष्ट रंग और ग्राफिक्स मिलते हैं, जिससे यह बीएमडब्ल्यू मोटरराड मॉडल के अनुरूप दिखती है.

    यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू जी 310 की लॉन्च से पहले दिखी झलक

    BMW

    बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर फेयरिंग के समान डिजाइन के साथ फ्रंट में स्प्लिट हेडलैंप सेट-अप को बरकरार रखती है. पीछे की तरफ टेल-लैंप में बुल हॉर्न स्टाइल एलईडी एलिमेंट्स भी अपाचे 310 से एक सीधे तौर पर लिए गए हैं. इसमें एक वर्टिकल 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है जो एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी तकनीक के साथ आता है. यह बीआई-एलईडी ट्विन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ आती है, जो इसके टीवीएस की बाइक के टेललाइट, मिरर, गोल्डन यूएसडी और विंडस्क्रीन की तरह ले जाया गया है. दो मोटरसाइकिलों के बीच सबसे बड़ा अंतर लीवरी और बीएमडब्ल्यू बैजिंग का है, जो बड़ी बीएमडब्ल्यू सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिलों का पर्याय हैं.

    यह भी पढ़ें: नई बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर में लगी होगी टीवीएस अपाचे आरआर 310 की टीएफटी स्क्रीन

    BMW

    जहां तक ​​पावरट्रेन का सवाल है, बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर में वही 313 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 310 परिवार से लिया गया है. मोटर 9,700 आरपीएम पर 34 बीएचपी और 7,700 आरपीएम पर 27 एनएम पीक टॉर्क देता है, और इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है. यह राइड मोड्स और ड्यूल चैनल ABS से भी लैस है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल