बीएमडब्ल्यू आर 18 क्रूज़र भारत में लॉन्च; कीमतें Rs. 18.90 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने भारत में बीएमडब्लू आर 18 क्रूज़र को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बाइक की इस फ्लैगशिप मोटरसाइकिल को रु 18.90 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है और अब बीएमडब्ल्यू Motorrad डीलर नेटवर्क के माध्यम से बुकिंग खोल दी गई है. मोटरसाइकिल दो वेरिएंट में आई है - स्टेंडर्ड और फर्स्ट एडिशन जिसकी 21.90 लाख (एक्स-शोरूम) है. मोटरसाइकिल को भारत में पूरी तरह से निर्मित इकाई (CBU) के रूप में आयात किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: नई BMW G 310 R और G 310 GS ₹ 4,500 की शुरुआती ईएमआई के साथ उपलब्ध होंगी
बाइक में तीन राइडिंग मोड्स - रेन, रोल और रॉक भी मिलेंगे
बीएमडब्ल्यू आर 18 का डिज़ाइन पुराने ज़माने की याद दिलाता है. डिजाइन प्रेरणा बीएमडब्ल्यू आर 5 से आती है, जो 1930 के दशक के अंत में बनाई जाती थी. बाइक में गोल हेडलैम्प, चौड़े हैंडलबार, क्रोम एग्जॉस्ट पाइप और स्पोक व्हील जैसे कई रेट्रो स्टाइलिंग एलिमेंट हैं. R 18 का स्टेंडर्ड मॉडल पूरी तरह से काले रंग का है जबकि फर्स्ट एडिशन में सफेद पिनस्ट्रिप और क्रोम मिलता है. फीचर्स के मामले में बाइक को ऑल-एलईडी लाइटिंग, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हीट ग्रिप और वैकल्पिक रिवर्स गियर दिए गए हैं.
बीएमडब्ल्यू आर 18 क्रूज़र में वैकल्पिक रिवर्स गियर भी दिया गया हैं.
मोटरसाइकिल में 1,802 सीसी का बॉक्सर-ट्विन, एयर-कूल्ड और ऑयल-कूल्ड इंजन है जो 4,750 आरपीएम पर 89.75 बीएचपी और सिर्फ 3,000 पीपीएम पर 158 एनएम का पीक टॉर्क देता है. इंजन शाफ्ट ड्राइव के वाले 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. सुरक्षा की बात करें तो यहां एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट के साथ तीन राइडिंग मोड्स - रेन, रोल और रॉक भी मिलेंगे. सस्पेंशन के लिए बाइक में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक दिए गए हैं. आगे दो-डिस्क ब्रेक और पीछे एक डिस्क ब्रेक है.