carandbike logo

बीपीसीएल अक्टूबर 2022 तक भारत में 1,000 स्थानों पर लगाएगी ईवी चार्जिंग स्टेशन

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BPCL To Set Up EV Charging Stations At 1,000 Locations In India By October 2022
अगले कुछ वर्षों में, बीपीसीएल का लक्ष्य बढ़ते ईवी उद्योग का समर्थन करने के लिए 7,000 स्टेशनों की संख्या तक पहुंचना है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 12, 2022

हाइलाइट्स

    सितंबर 2021 में, सरकारी तेल कंपनी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने अगले पांच वर्षों में चरणबद्ध तरीके से पूरे भारत में लगभग 7,000 स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग सुविधाएं लगाने की अपनी योजना की घोषणा की थी. इस वादे को आंशिक रुप से पूरा करते हुए, कंपनी ने घोषणा की है कि पहले 1,000 चार्जिंग प्वॉन्ट अक्टूबर 2022 तक तैयार हो जाएंगे. इस कदम से बीपीसीएल को एक नया व्यावसायिक अवसर मिलेगा और साथ ही एक मजबूत इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग ढांचे का निर्माण भी होगा.

    कुछ समय पहले, बीपीसीएल के अध्यक्ष, अरुण कुमार सिंह ने कहा था कि कंपनी लगभग 7,000 पारंपरिक पंपों को 'ऊर्जा स्टेशनों' में परिवर्तित करेगी. इसके चलते एक ही स्टेशन पर पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, हाइड्रोजन और फ्लेक्स ईंधन के अलावा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का समर्थन करने के लिए ईवी चार्जिंग सुविधा भी दी जाएगी.

    यह भी पढ़ें: इस फेम II स्कीम से 1.65 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों को मिला फायदा, 2,800 चार्जिंग स्टेशन को मिली मंज़ूरी

    वर्तमान में, BPCL के देश भर में 19,000 से अदिक रिटेल आउटलेट हैं. अगले कुछ वर्षों में, BPCL का लक्ष्य बढ़ते हुए EV उद्योग को समर्थन देने के लिए 7,000 चार्जिंग स्टेशनों की संख्या तक पहुँचना है और इन स्टेशनों को 'ऊर्जा स्टेशनों' के रूप में जाना जाएगा. वर्तमान में, BPCL केवल 44 EV चार्जिंग स्टेशन चलाती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल